Rhino attacked on jeep : सोचिये आप जंगल सफारी पर गए हों, और वहां एक गैंडा आपको दौड़ा दे। सोच कर ही इंसान डरजाए। पश्चिम बंगाल के जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी के दौरान एक गुस्सा गैंडे ने जीम को टक्कर मार दी। जीप में करी 6 टूरिस्ट बैठे थें, जब गैंडें ने (Rhino attacked on jeep) उन पर हमला किया। इस पूरी घटना का एक छोटा सा वीडियो क्लिप IFS ऑफिसर आकाश दीप बधावन ने शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
24 सेकेंड की इस क्लिप में जीप पर सवार पर्यटक एक गैंडे की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे। अचानक गैंडे (Rhino attacked on jeep) ने वाहन की तरफ धावा बोल दिया। ड्राइवप ने तेजी से जीप को पीछे किया लेकिन वाहन से नियंत्रण खो बैठा। जीप सड़क से हटकर पलट गई। इस पूरे नजारे को टूरिस्ट व्हीकल ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। पहले वीडियो देखिये फिर बताते हैं, टूरिस्ट्स का क्या हुआ।
वीडियो को शेयर करते हुए IFS ऑफिसर ने कैप्शन में लिखा – ‘मुझे लगता है कि देश भर में वन्यजीव सफारी में साहसिक खेलों में सुरक्षा और बचाव के लिए दिशानिर्देशों को लागू करने का समय आ गया है। सफारी अब एक साहसिक खेल बन रही है!’
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो (Rhino attacked on jeep) को करीब 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। क्लिप देखने के बाद कुछ ट्विटर यूजर्स ने ड्राइवर को भी दोषी ठहराया। कुछ ने ड्राइवर को अनस्किल्ड कहा, तो कुछ ने कहा ये भयानक है। हालांकि इस हादसे में राइनो और टूरिस्ट दोनों सुरक्षित रहें। किसी को चोट नहीं आई।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.