Who is Amritpal Singh and Lovepreet Tufan : पंजाब के अमृतसर में गुरुवार 23 फरवरी को अजनाला पुलिस स्टेशन पर खलिस्तानी सपोर्टरों ने हमला कर दिया। बंदूल, तलवार, लाठी-डंडों से लैस अमृतपाल सिंह के समर्थकों के आगे पुलिस भी बेबस दिखी। ये सारा बवाल हुआ अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तुफान को छुड़ाने के लिए जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। पर क्या आप जानते हैं, कौन है ये अमृतपाल और तूफान जिनके लिए इतनी भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस वालों तक को मारने पर उतारू हो गए।
कौन है अमृतपाल सिंह
Who is Amritpal Singh and Lovepreet Tufan
- लवप्रीत तूफान को जानने से पहले आपको अमृतपाल सिंह को जानना होगा। अमृतपाल सिंह, अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का है। वो 2012 में काम के सिलसिले में दुबई चला गया था। और हाल ही में 2022 में वापस आकर खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ को संभालने लगा।
- 29 साल का अमृतपाल सिंह मारे गए खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरवाले का फॉलोअर है। इनफैक्ट अब पंजाब में लोग उसे भिंडराले 2.0 कह कह बुलाते हैं।
- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अलग सिख राज्य की मांग करता है और इसे लेकर भड़कीले बयान और भाषण भी देता रहता है।
- हाल ही में अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को परोक्ष रूप से धमकी दी थी। उसने ANI न्यूज एजेंसी को बयान दिया था कि, अमित शाह ने कहा था खालिस्तान आंदोलन को आगे बढ़ने नहीं देंगे। इंदिरा गांधी ने भी ऐसा ही किया था और आप ऐसा करते हैं तो आपको नतीजा भुगतना होगा।
अब जानिये, कौन है लवप्रीत तूफान
Who is Amritpal Singh and Lovepreet Tufan
- लवप्रीत सिंह को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ही ये सारा बवाल हुआ। लवप्रीत को अमृतपाल का करीबी माना कहा जाता है। लवप्रीत तूफान पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है।
- लवप्रीत के खिलाफ अपहरण, मारपीट के कई मामले दर्जा हैं। लवप्रीत को हिरासत में लिया जाने पर अमृतपाल ने पंजाब पुलिस को अल्टीमेटम दे डाला। और चेतावनी दी कि एक घंटे में माले को रद्द नहीं किया गया तो आगे जो कुछ भी होगा उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
वारिस पंजाब दे क्या है
वारिस पंजाब दे एक संगठन है जो एक्टर टर्न एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने शुरु की थी। संगठन को मूल रूप से पंजाब के अधिकारों की रक्षा और लड़ने और सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए शुरू किया गया था। दीप सिद्धू की कार एक्सीडेंट में मत के बाद इसकी कमान अमृतपाल सिंह ने संभाल ली है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.