Yogi Sarkar Budget : योगी सरकार 2.0 ने अपने दूसरे बजट में आधी आबादी का भी पुरा ध्यान रखा हैष सरकार ने पिछले साल के बजट में 42 परसेंट से अधिक की बढ़ोत्तरी कर जो तेजी महिलाओं और बच्चों की योजनाओं में दी थी उस गति को इस साल भी बरकरार रखा है। महिला कल्याण विभाग को 15,370 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। पिछले साल विभाग को 14 ,310 करोड़ रुपये मिले थे।
आइये देखते हैं, इस बार महिलाओं और बेटियों के लिए क्या है Yogi Sarkar Budget में खास
- अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों की शादी अनुदान योजना के लिए 150 करोड़ की व्यवस्था की गई है। निराश्रित विधावाओं के भरण और पोषण अनुदान के लिए 4032 करोड़ की व्यवस्था है। इससे 32.67 लाख निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है।
- प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला और बाल सम्मान कोष योजना के तहत जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओं, बालिकाओं को आर्थिक एवं चिकित्सीय सहायता के लिए 56 करोड़ रुपये दिये हैं।
- गौतमबुद्धनगर, वाराणसी व कानपुर में 100-100 की क्षमता के राजकीय बालिका गृह 2.19 करोड़। मथुरा में निराश्रित महिलाओं की 1000 की क्षमता के कृष्ण कुटीर के संचालन के लिए 1.58 करोड़ रुपये
- विभिन्न जिलों में संचालित राजकीय संप्रेक्षण गृह व अन्य विभागीय संस्थाओं में लघु निर्माण के लिए 5 करोड़
- रायबरेली में बनने वाले 100 की क्षमता वाले राजकीय संप्रेक्षण गृह को 72.99 लाख रुपये प्रस्तावित
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1050 करोड़
- राष्ट्रीय पोषण अभियान के संचालन के लिए 455.52 करोड़
- पुष्टाहार वितरण के लिए 291 करोड़ रुपये
- महिला सामर्थ्य योजना के लिए 60 करोड़
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.