Pay for blue ticks on Twitter and Instagram : Twitter के बाद अब फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) भी वेरिफाइड ब्लू टिक के लिए यूजर्स से पैसे चार्ज करेगा। Meta ने यूजर प्रोफाइल पर ब्लू बैज (Blue Badge) ऑफर करने के लिए प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की है। वेब पर ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन 11.99 डॉलर यानी 990 रुपये पर मंथ से शुरू होगा। iOS यूजर्स के लिए थोड़ी दुख की बात ये है कि उन्हें इसके लिए 14.99 डॉलर पर मंथ यानी 1240 रुपये देना होगा। मेटा ने ये सर्विस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरु की है।
ब्लू टिक वालों के मिलेंगे ये फीचर्स
एक ब्लॉग पोस्ट में, मेटा ने बताया कि यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम वेरिफाइड (Pay for blue ticks on Twitter and Instagram) करने के लिए एक सरकारी आईडी देना होगा। मेटा वेराफाइड फीचर में यूजर्स को वेरिफाइड बैज, अधिक सुरक्षा, बैटर कस्टमर सर्विस, एक्सक्लूसिव फीचर्स, स्टोरीज़ पर स्टीकर जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि मेटा एडवरटाइजमेंट को अपने मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन के साथ लिमिटेड नहीं करेगा।
सिर्फ प्रोफाइल होगा वेरिफाइड पेज नहीं
हालांकि, Meta ने अभी तक इस सर्विस (Pay for blue ticks on Twitter and Instagram) के बारे में डीटेल्ड जानकारी जारी नहीं की है। TechDroider के अनुसार, मेटा वेरिफाइड सिर्फ प्रोफाइल को वेरिफाई करने के लिए होगा, किसी पेज के लिए नहीं। TechDroider ने अपने ट्विटर अकाउंट से पॉलिसी का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है,जिसमें लिखा है – नोट: Meta Verified केवल प्रोफाइल वेरिफाइड करने के लिए उपलब्ध है, Page नहीं।
क्या इंस्टा और फेसबुक यूज करने के पैसे देने होंगे?
फिलहाल मेटा की ये पेड सर्विस इंडिया में नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। वेरिफाइड पेड सर्विस लॉन्च होने के बाद भी फेसबुक-इंस्टाग्राम को आप पहले की तरह फ्री यूज कर सकेंगे। इस पर सिर्फ ब्लूट टिक पाने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। अगर आप ब्लूटिक नहीं भी लेते हैं तो भी ये दोनों प्लैटफॉर्म आपके लिए बिलकुल फ्री रहेंगे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.