Nikki Haley : भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हेली साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रही हैं। अब 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान कर हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। देखने वाली बात तो ये भी होगी कि, इंडिया किसका सपोर्ट करेगा, अपने पूराने दोस्त ट्रंप का या भारतीय मूल की निक्की हेली का। चलिये जानते हैं कौन निक्की हेली और उनसे जुड़ी कुछ बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए।
निक्की हेली ने 2 साल पहले कहा था कि वह 2024 में व्हाइट हाउस के लिए अपने पूर्व बॉस यानी ट्रंप को चुनौती नहीं देंगी, पर उनके इस अनाउंसमेंट के बाद डोनाल्ड ट्रंप की नींद तो जरूर उड़ गई होगी। क्योंकि निक्की राष्ट्रपति पद के लिए एक तगड़ी दावेदार हैं।
Know About Nikki Haley । Facts to know about Nikki Haley
20 जनवरी, 1972 को अमेरिका के बमबर्ग में जन्मी निक्की हेली के माता राज कौर रंधावा और अजीत रंधावा सिख हैं। उनके पिता अजीत सिंह रंधावा भारत में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थें। अजीत और उनकी पत्नी राज 1960 में पंजाब से पहले कनाडा गए और वहां से बेहतर फ्यूचर की तलाश में अमेरिका चले गए। निक्की की मां ने भी दिल्ली से लॉ की डिग्री होल्डर रहीं।
निक्की हेली के दो भाई हैं, जिनका नाम मिट्टी और चरण हैं। उनकी एक बहन भी है जिसका नाम सिमरन है। 51 साल की निक्की ने साल 1996 में माइकल हेली से शादी की थी, दोनों के 2 बच्चे भी हैं।
निक्की हेली 2005 में US Parliament में पहुंची। साल 2010 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ और अगले साल वे साउथ कैरोलीना की गवर्नर बन गईं। सिर्फ 39 साल की उम्र में गवर्नर पद का चुनाव जीतकर निक्की ने नया रिकॉर्ड बनाया। निक्की अमेरिका की सबसे कम उम्र की गवर्नर बनीं। साथ ही साउथ कैरोलीना की पहली महिला गवर्नर भी बनीं।
United Nations में निक्की हेली जनवरी 2017 से दिसंबर 2018 तक 29वीं यूएस राजदूत के पद पर रहीं।
निक्की हेली ने ऑरेंजबर्ग प्रिपेटरी स्कूल (Orangeburg Preparatory School) से पढ़ाई करने के बाद क्लेमसन विश्वविद्यालय से बीएस की डिग्री ली। उन्होंने अपनी पहली नौकरी एक रिसाइक्लिंग कंपनी (FCR Corporation) में की। साल 1998 में निक्की को ऑरेंजबर्ग काउंटी चेंबर ऑफ कामर्स के डायरेक्टर्स में शामिल किया गया और साल 2003 में वे साउथ कैरोलिना चैंबर ऑफ कामर्स के डायरेक्टर्स में आ गईं।
निक्की हेली ने साल 2003 में नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमन बिजनेस ऑनर (National Association of Women Business Honor) की ट्रेजरार का पद संभाला और 2004 में निक्की इसकी प्रेसिडेंट भी बन गईं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.