3 lakhs for 2 cups of coffee : सोचिये आप अपने दोस्त या किसी के साथ भी किसी रेस्तरों में कॉफी पीने गए हैं, और जब 2 कप कॉफी का बिल साढ़े तीन लाख बन जाए तो आप क्या करेंगे। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका के वाशिंगटन में हुआ, जहां हस्बैंड-वाइफ जेसी और डीडी ओ डेल को दो कप कॉफी पीना इतना महंगा पड़ गया कि उनके होश ही उड़ गए। दो कप कॉफी के बदले स्टारबक्स ने उनके कार्ड से 4,456 डॉलर यानी लगभग 3.6 लाख (3 lakhs for 2 cups of coffee) रुपये काट लिए।
शॉपिंग करने गए तो पता चला झोल
इस बात की जानकरी कपल को तुरंत तो नहीं हुई। कॉफी का पेमेंट उन्होंने क्रेडिट कार्ड से किया था। कॉफी पीने के बाद जब जेसी और डीडी अगली शॉपिंग पर गए तो पेमेंट के दौरान बैलेंस ओवर लिमिट बताने लगा। जब उन्होंने स्टेटमेंट चेक किया, तो दोनों का माथा ही ठनक गया, बोले तो पैरों तले जमीन खिसक गई, Starbucks को जिस कॉफी के सिर्फ 820 रुपये यानी सिर्फ 10 डॉलर लेने चाहिये थे, उसकी जगह रेस्तरों ने 3.6 लाख (3 lakhs for 2 cups of coffee) काट लिये।
पैसे वापस किये पर उसमें भी हो गया झोल
इसकी जानकारी होते ही कपल ने तुरंत स्टारबक्स मैनेजमेंट से संपर्क किया तो पता चला कि सिस्टम में गड़बड़ी के चलते ज्यादा पैसे कट गए। स्टारबक्स ने कॉफी (3 lakhs for 2 cups of coffee) का सही अमाउंट काट कर बाकी पैसों का चेक कपल को दे दिया। पर यहां भी झोल हो गया। कपल ने बताया कि चेक बाउंस हो गया।
कपल ने कहा- हमने पी दुनिया की सबसे महंगी कॉफी
कपल स्टारबक्स मैनेजमेंट के रवइये से बेहद नाराज है और बताया कि हम सालों से यहां अपनी फेविरेट कॉफी पीने यहां आते हैं, पर ऐसा कभी होगा ये नहीं सोचा था, लग रहा जैसे दुनिया की सबसे महंगी कॉफी हमलोगों ने पी है। कपल ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.