Punjab police chase e rickshaw driver : इंटरनेट पर अच्छी वयारल वीडियोज़ ढूंढ रहा था। तब ही एक ऐसा वीडियो मिला, जिसे देखकर हंसी भी आ रही थी और पुलिस वलाों के लिए अफसोस भी। कुछ दिन पहले एक और ऐसे ही हेवी ड्राइवर का वीडियो वायरल हुआ था, जो अपने 8 दोस्तों को बाइक पर बैठाकर घूम रहा था, नहीं देखा है तो यहां क्लिक कर के उसे भी देख ही लिजियेगा, आपकी भी आंखें फटी रह जाएंगी। अब जो वीडियो मिला है वो 10 दिन पुराना है पर अभी भी Viral हो रहा है। एक नशे में धुत ई रिक्शा वाले ने कैसे पंजाब पुलिस को गली-मोहल्ले, चौराहों पर दौड़ाया, पर उनके हाथ नहीं आ सका।
वीडियो में एक ई-रिक्शा ड्राइवर (Punjab police chase e rickshaw driver) ने पुलिस को करीब 6 किलोमीटर तक अपने पीछे दौड़ाया। राह चलते एक बाइक वाले टक्कर भी मार दी। गुस्साए लोगों ने भी ई रिक्शा वाले का पीछा करना शुरु किया। पर सबको मारता गिराता वो भाग ही गया। मीडिया न्यूज के अनुसार घटना अमृतसर के लॉरेंस रोड चौक की है। पहले Viral Video देखिये फिर बताते हैं पूरा मामला।
ई-रिक्शा चालक नशे में धुत था। एक बुजुर्ग दंपती गोल्डन एवेन्यू जाने के लिए उसके ई-रिक्शा में बैठे थे। उसने बुजुर्ग दंपती को नॉवेल्टी चौक में यह कहकर उतार दिया कि यही गोल्डन एवेन्यू है। दंपत्ति इससे नाराज हो गए और पुलिस से शिकायत किया कि ई रिक्शा वाला नशे में है। तब पुलिस वालों ने उसे बुलाया तो वे वहां से भागने लगा।
जब पुलिस वालों ने बाइक से उसका पीछा करना शुरु किया तो ई रिक्शा वाले ने हेवी ड्राइवर की तरह इतनी स्पीड में ई रिक्शा को भगाया कि सबके पसीने छूट गए। गली मोहल्लों में घुसकर धक्का मुक्की मार कर आखिर में अपने ई रिक्शा छोड़कर वो भाग निकला।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.