Delhi-Mumbai Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के पहले कंप्लीट सेक्शन, दिल्ली-दौसा-लालसोट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के राजस्थान फेज़ के खुलने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग 3.5 घंटे हो जाएगा। एक्सप्रेसवे दिल्ली और मुंबई को कनेक्ट करेगा और सफर को लगभग 12 घंटे कम कर देगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले स्ट्रेच के बारे में आपको भी पांच चीजें जरूर जाननी चाहिए।
5 Facts of Delhi-Mumbai Expressway –
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से डेवेलप किया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया का सबसे तेजी से विकसित एक्सप्रेसवे होगा.
- Delhi-Mumbai Expressway के राजस्थान स्टेज के उद्घाटन को 2024 के आम चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा बड़े बुनियादी ढांचे के रूप में देखा जा रहा है। इसमें 8 लेन होंगे और यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 12% कम होकर 1,424 किमी से 1,242 किमी हो जाएगी और यात्रा का समय 50% कम होकर 24 घंटे से 12 घंटे हो जाएगा।
- Delhi-Mumbai Expressway छह राज्यों- दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा। एक्सप्रेसवे 93 पीएम गति शक्ति आर्थिक नोड्स, 13 बंदरगाहों, 8 प्रमुख हवाई अड्डों और 8 मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के साथ-साथ जेवर हवाई अड्डे, नवी मुंबई हवाई अड्डे और जेएनपीटी बंदरगाह जैसे नए आने वाले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को भी सेवा प्रदान करेगा।
- यह भारत और एशिया का पहला एक्सप्रेसवे है, जिसमें पशु ओवरपास और अंडरपास को समायोजित किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पूरे एक्सप्रेस वे पर कहीं भी टोल गेट नहीं लगे हैं। मतलब, सफर के दौरान यात्रियों को बार-बार टोल के लिए रुकना नहीं पड़ेगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.