History of Teddy Bear : पूरी दुनिया वेलेनटाइन वीक मना रही है। आज यानी 10 फरवरी को टेडी डे के रुप में मनाया जाता है। प्यार करने वाले एक दूसरे टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। प्यार करने वाले पंक्षी ही क्यों, हम सबको टेडी बियर पसंद है। पर क्या आप ये जानते हैं कि टेडी बियर इस दुनिया में आया कब और कैसे। इसके पीछे की कहानी (History of Teddy Bear) क्या है। टेडी बियर वर्ल्ड कैसे आया और कैसे इसका नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित से जुड़ा है। नहीं जानते तो हम बताते हैं।
टेडी बियर नाम के पिछे की कहानी
History of Teddy Bear
तो बात है, सन 1902 की, अमेरिका के ततकानीन राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूज़वेल्ट एक दिन मिसिसिपी के जंगलों में शिकार करने गए थे, पर तीन दिनों तक उन्हें कोई बढ़िया शिकार नहीं मिला और वो किसी भी जानवर का शिकार नहीं कर पाए। उनके चाहने वाले लोग और उनके असिस्टेंट रुजवेल्ट को उदास नहीं देखना चाहते थें तो उन लोगों ने एक पेड़ से एक भालू को बांध दिया, ताकि थियोडोर रुजवेल्ट उसका शिकार कर ले।
रुज़वेल्ट ने शिकार करने से इंकार कर दिया
जब राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रुजवेल्ट अपनी बंदूक के साथ वहां भालू का शिकार करने पहुंचे तो पेड़ से बंधे भालू (History of Teddy Bear) के मासूम शक्ल को देखऱ उन्होंने शिकार से इंकार कर दिया। इस घटना को वहां की मीडिया ने खूब पब्लिश किया, जिसके बाद रुजवेल्ट की लोगों ने खूब सराहना की। वाशिंगटन पोस्ट अखबरा ने तो इस घटना की एक कार्टून बनाकर अपने अखबार में पब्लिश किया।
ऐसे पड़ा टेडी बियर नाम
वॉशिंगटन पोस्ट के इस कार्टून से ब्रुकलीन में शॉप चलाने वाले कपल मौरिस मिकटॉम और रोज मिकटॉम काफी प्रभावित हुए और राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रुजवेल्ट के लिए एक स्टफ्ड भालू (History of Teddy Bear) बनाया, जिसे उन्होंने रुजवेल्ट को डेडिकेट किया। मिकटॉम कपल ने सॉफ्ट टॉय को राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रुजवेल्ट के मिडिल नेम टेडी के ऊपर अपने भालू का नाम टेडी बियर रखा। रुज़वेल्ट के ऑफिशयल हां के बाद इसका नाम टेडी बियर (Teddy Bear) पड़ गया और आज पूरी दुनिया इसे टेडी बियर के नाम से जानती है।
Photo – Twitter
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.