AI Bard : Chabot Bard की गलती से गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक को बड़ा झटका लगा है। कंपनी का मार्केट कैप एक ही दिन में 100 अरब डॉलर कम हो गया और अब यह 1.278 ट्रिलियन डॉलर है। दरअसल, कुछ समय पहले माइक्रोसॉफ्ट ने चैट जीपीटी नाम कै एक AI लॉन्च किया था। इसके जवाब में गूगल ने भी अपना AI Bard लॉन्च किया। कंपनी ने इसके प्रमोशन के लिए ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट किया और यहीं से अल्फाबेट का मार्केट कैप हिल गया। तो चलिये बताते हैं आखिर ऐसी कौन सी गलती कर दी गूगल ने जो उसे इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ गया।
AI Bard ने कैसा डूबो दिये गूगल के 100 बिलियन डॉलर
हुआ ये कि बुधवार को गूगल ने Bard से जुड़ा एक इवेंट पैरिस में किया। इस इवेंट गूगल ने बताया कि कैसे कंपनी AI के जरिये सर्च इंजन को और बेहतर बनाने जा रही है। पर गूगल के डेमोन्स्ट्रेशन से इंवेस्टर्स निराश हो गए। इवेंट में गूगल के न्यू AI Bard से कुछ सवाल किये गए।
एक सवाल ये था कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने किस चीज की खोज की थी, जिसे 9 साल के लड़के को बताया जा सके। इस पर AI Bard ने जवाब दिया कि इससे पहली बार पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर किसी ग्रह की तस्वीर ली गई थी, लेकिन ये जवाब गलत निकला।
क्या है सही जवाब
NASA के मुताबिक इस काम के लिए जेम्स वेब नहीं बल्की किसी और टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया गया था। अब इसी एक छोटे से सवाल के चलते गूगल को 100 बिलियन डॉलर को नुकसान उठाना पड़ गया। पर ऐसा पहली बार नहीं है कि AI ने कोई जवाब गलत दिया हो। Chat GPT ने भी कई बार गलत जवाब दिये हैं, यहां तक कि चैट जीपीटी साल 2021 तक के सभी अपडेट्स सही देता है। इसके बाद के सवाल पर चैटजीपीटी भी गलत जवाब देता है। AI Bard के बारे में और डीटेल जानने के लिए इस लिंक (AI Bard) पर क्लिक कर सकते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.