Earthquake in Turkey : तुर्की में सोमवार की सुबह भयंकर भूकंप के झटके महसूस किये गए। तुर्की के नूर्दगी से 23 km पूर्व में 7.8 रेक्टर का भूकंप आया। इसकी वीडियोज़, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग Live कर अपनी आपबीतित बता रहे हैं। तुर्की के एक यूट्यूबर का भी वीडियो सामने आया है जो Live आकर मदद मांग रहा है, वो किसी ढही हुई ईमारत के नीचे फंसा है। Videos दिल दहला देने वाली हैं। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। वहीं एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जहां, एक शख्स खुद को बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद जाता है। भूकंप के झटके लेबनान और Syria में भी महसूस किए गए हैं। यहां के भी कुछ Videos सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। देखिये, तुर्की में भूकंप (Earthquake in Turkey) के वक्त और बाद का मंजर।
Syria में भी महसूस किये गए भयंकर भूकंप के झटके।
मैं मलबे के नीचे हूँ, कृपया मुझे मदद की ज़रूरत है, एक फंसे हुए नागरिक ने किया Tweet
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.