Deleted chat back from Instagram : अगर आपको अपनी पुरानी इंस्टाग्राम चैट्स को दोबारा रीड करना है, और वो डिलीट हो चुके हैं, तो कुछ सिंपल स्टेप्स से आप चैट हिस्ट्री (deleted chat back from Instagram) आसानी से रिकवर कर सकते हैं। जी हैं, बस थोड़ा सा दिमाग लगाकर आप इंस्टाग्राम से डिलीट चैट को वापस ला सकते हैं।
How to get deleted chat back from Instagram
अपनी इंस्टाग्राम की चैट्स को रिट्रीव (deleted chat back from Instagram) करने के लिए आपको एप में न जा कर सबसे पहले ब्राउजर से इंस्टाग्राम लिंक को खोलना पड़ेगा। इसके बाद आपको जिस अकाउंट को लॉगइन करना है। उसे अपोन करें। जैसे ही आप आपनी प्रोफाइल खोलेंगे, आपको सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन पर जाना होगा।
इसके बाद आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यहां आप जैसे ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करगें तो आपको स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। इन ऑप्शन्स में से आपको डाटा डाउनलोड ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
जैसे ही आप यह ऑप्शन ओपन करते हैं, आपको रिक्वेस्ट डाटा का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर आपको उस G-Mail ID को लिखना होगा, जिस पर आपको डाटा की फाइल्स शेयर की जाएगी। अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड लिखना होगा। इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस कर दी जाएगी, और करीब 14 दिनों में ये डाटा (deleted chat back from Instagram) आपको सेंड कर दिया जाएगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.