Bank thief caught after 25 years : कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो एक ना एक दिन पुलिस के हत्थे जरुर चढ़ता है। चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। चीनी अधिकारियों ने 1997 में हुए बैंक में चोरी के मामले में 25 साल बाद आरोपी महिला को पकड़ा है। पकड़ी गई महिला का नाम चेन येल (Chain Yile) है। है, न बिल्कुल बॉलीवुड-हॉलीवुड की कहानियों की तरह स्टोरी। तो चलिए जानते हैं महिला पकड़ाई कैसे।
1997 में की चोरी, और पकड़ी गई अब
येल 1997 में चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक की शाखा में क्लर्क के रुप में काम करती थी। बैंक प्रणाली में एक खामी का फायदा उठाकर उसने (Bank thief caught after 25 years) चार लाख पाउंड यानी लगभग चार करोड़ रुपये चुरा लिये और ग्वांगडोंग प्रांत भाग गई। पहचान छिपाने के लिए उसने प्लास्टिक सर्जरी भी करवा ली और नाम बदलकर एक नया जीवन शुरु किया।
शादी कर के हो गई थी सेटल
बचे पैसों को येल ने अन्य कामों में लगा दिया और कुछ पैसों को भाई-बहन के आकउंट में ट्रांसफर कर दिया। इस बीच आरोपी महिला ने शादी भी कर ली। पर पुलिस ने भी 25 सालों तक हार नहीं माना और अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर उसे ट्रैक करने में सफल हो गई।
चेन येल चोरी कर पूरे परिवार संग हो गई थी गायब
पुलिस ने जब येल को पकड़ा (Bank thief caught after 25 years) तो पहले उसने थोड़ा नाटक किया, पर सख्ती के बाद उसने सारे कांड उगल दिये और ये भी बताया कि कैसे वो चोरी के अगले दिन पूरे परिवार समेत फरार हो गई थी। फिलहाल येल पुलिस कस्टडी में है और जेल की हवा खा रही है।
Read Also – बारात में अंग्रेजों से बैंड और ढोल बजवा रहे हैं पंजाबी, इसे कहते हैं क्लासिक रिवेंज, Video Viral
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.