Toadzilla Frog : ऑस्ट्रेलिया के कानवे नेशनल पार्क में रेंजरों को 2.70 किलो वजनी विशाल मेंढक मिला है। क्वींसलैंड पर्यावरण और विज्ञान विभाग के अनुसार यह अब तक का सबसे भारी मेंढक हो सकता है। रेंजरों ने इसे टॉडज़िला (Toadzilla Frog) नाम दिया है। रेंजरों ने बताया कि 25.5 सेमी का टॉडज़िला कीड़े, सरीसृप और छोटी स्तनधारी जीवों को भी खा सकता है। ऐसे मेंढक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए उसे पार्क से हटा दिया गया।
क्वीन्सलैंड म्यूजियम में किया डोनेट
सोशल मीडिया पर इस फीमेल टॉडज़िला (Toadzilla Frog) की फोटोज़ काफी वायरल है। लोग इसका साइज देखकर भी हैरान हैं। हालांकि, पर्यावरण के लिए हानिकारक होने के चलते रेंजर्स ने टॉडज़िला को मार दिया और उसके शरीर को रिसर्च के लिए क्वीन्सलैंड म्यूजियम को डोनेट कर दिया गया।
साइज और वेट देखकर नाम दिया या टॉडज़िला
रेंजर काइली ग्रे ने बताया कि हमारी टीम ने इस विशालकाय मेंढक (Toadzilla Frog) तब मिला जब हम जंगल में एक सांप को हटाने के लिए गाड़ी से उतरें। काइली की नजर विशालकाय मेंढक पर पड़ी, और उन्होंने उसे पकड़ लिया। काइली ने बताया की मेंढक के साइज और वजन इतना बड़ा था इसलिए उन्होंने इसे टॉडज़िला नाम दिया है।
पर्यावरण के लिए खतरनाक
काइली ने बताया ऑस्ट्रेलिया में केन टोड उन कीट पतंगों पर कंट्रोल करने के लिए लाये गए थे जो गन्ने के खेतों को बर्बाद कर रहे थे। पर धीरे धीरे स्थिति विपरीत होती गई। केन टॉड को जंगल से हटाना जरूरी इसलिए भी था, क्योंकि ये सब कुछ खा सकता है। कुछ जीवों की बहुत सी प्रजातियां विलुप्त होने लगी थी जिस कारण इनका खात्मा करना पड़ा। एक फीमेल केन टोड अपने जीवन काल में लगभग 35 हजार अंडे दे सकती है।
गिनीज बुक में बना सकता है रिकॉर्ड
काइली का मानना है कि Toadzilla एक नया रिकॉर्ड बना सकता है। फिलहाल में स्वीडन का प्रिंसेन नाम का एक पालतू मंढक सबड़े बड़े मेंढक के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नामित है। इसका वजन लगभग 2.65 किलोग्राम था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.