Aadhar Card Update : आधर कार्ड को लेकर अभी भी कई लोग नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ में संशोधन कराने में परेशान हो जाते हैं, पर इसमें किसी तरह की कोई परेशानी आपको नहीं होगी। आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। नए कार्ड बनाने में एक भी रुपये नहीं लगते, हालांकि, संशोधन (Aadhar Card Update) कराने के लिए 50 रुपये और बायोमैट्रिक में फोटो और फिंगर चेंज कराने के लिए 100 रुपये चार्ज लिया जाता है। आप भी आधार केंद्र जाकर अपनी पहचान से संबंधित जरूरी दस्तावेज को बनवा सकते हैं।
बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में बदले पता
– अपने आधार नंबर से यूआइडीएआई पोर्टल पर लॉगइन करें
– वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
– वेरीफिकेशन को एक एसआरएन नंबर मिलेगा
– एसआरएन प्राप्त होने के बाद लिंक खोलें
– आधार संख्या से लॉगिन करें और अपनी सहमति दें
– एसआरएन से लॉगिन करें और पते की जांच करें
– स्थानीय भाषा भरें और अपना अनुरोध सबमिट करें
– ऐसा करने के बाद, डाक के जरिये एक सीक्रेट कोड मिलेगा
– आधार कार्ड एड्रेस चेंज पोर्टल पर लॉगइन करें और सीक्रेट कोड डालें
– नए पते की जांच करें, आधार कार्ड का पता जांच के लिए यूआरएन को याद रखें
आधर कार्ड करें अपडेट
यदि आधार कार्ड 10 साल से अधिक समय पहले बने हैं तो अपने आधार कार्ड को अपडेट (Aadhar Card Update) करवा लें। आधार कार्ड को आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा आधार कार्ड को ऑनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड धारक का स्थायी पता और ID जमा करके आधार कार्ड अपडेट किया जा सकता है।
पांच साल तक के बच्चों का आधार
पांच साल तक के बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल के कार्ड के आधार पर बनवाया जा सकता है। 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वोटर ID, स्कूल का सर्टीफिकेट, पता व अन्य ऑप्शन मौजूद हैं।
Aadhar Card Update में जरूरी चीजें
कार्ड धारक का नाम, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति, उंगलियों के निशान, कार्ड धारक की फोटो, आईरिस डेटा
इन वजहों से आती हैं दिक्कतें
– जब एक से दूसरे स्थान पर जाते हैं
– पते में किसी तरह की गड़बड़ी हो
– पते में पिनकोड गलत हो
– जब कोई बच्चा 15 साल का हो जाए
वाराणसी के प्रधान डाक घर के पोस्टमास्टर अरविंद शर्मा, बताते हैं कि आधार कार्ड बनवाने के लिए डाक घरों में यह सुविधा आम जनता के लिए उपलब्ध है। कार्यालय के समय सुबह 10 से शाम चार बजे तक कभी भी आकर संबंधित काउंटर पर बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक का आधार कार्ड बनाने के लिए काउंटर खोले गए हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.