LGBTQ Flag : भारत में समलैंगिक संबंध अब अपराध नहीं है, 2018 में आए कोर्ट के फैसले का बाद LGBTQ समुदाय में इसे लेकर काफी खुशी भी थी। काफी संघर्षों के बाद इन्हें ये हक दिया गया। ज्यादा लोग नहीं जानते पर LGBTQ समुदाय का अपना फ्लैग भी है, जो देखने में रेनबो की तरह लगता है। आप नोटिस करे तो कुछ फोटोज में इस समुदाय के लोग हाथ में एक फ्लैग लिए प्रोटेस्ट करते दिखते हैं। हाल ही में कतर में हुए फीफा वर्ल्डकप के दौरान एक शख्स को एयरपोर्ट पर सिर्फ इसलिए रोक दिया गया था, क्योंकि उसकी टीशर्ट पर रेनबो बना था। इस फ्लैग के हर कलर का अपना मतलब भी है।
LGBTQ समुदाय के लोगों का मानना है कि इंद्रधुनष (Rainbow) की तरह दिखने वाला फ्लैग उनके समलैंगिक गर्व की पहचान को दर्शाता है। इस झंडे में लाल, पीला, ऑरेंज, हरा, नीला और पर्पल कलर शामिल है, जैसा की बताया हर रंग का अपना मतलब भी है। जब भी इस समुदाय के पक्ष में प्रोटेस्ट होता है आप लोगों के हाथ में ऐसा झंडा (LGBTQ Flag) जरूर देखेंगे।
रेनबो फ्लैग के हर रंगा का मतलब
रेड कलर लाइफ को, पीला कलर सूर्य की रोशनी को, हरा कलर प्रकृति को, नीला कलर शांति को और बैंगनी कलर आत्मा को दर्शाता है। पहले इस झंडे में 8 कलर हुआ करते थे, जिसमें गुलाबी कलर का मतलब सेक्सुएलिटी और फिरोजी कलर का मतलब आर्ट था, पर बाद में इसे हटा दिया गया।
किसने डिजाइन किया LGBTQ Flag
LGBTQ Flag को सेन फ्रांसिस्को के एक गे एक्टिविस्ट गिल्बर्ट बेकर ने डिजाइन किया था। उनका मानना था कि हर रंग कुछन कुछ कहता है। और ये कलरफुल फ्लैग समलैंगिक समाज को एक पहचान देगा। उन्होंने 5 पट्टी वाली ‘Flag of the Race’ से इंस्पायर होकर पट्टी वाला झंडा बनाया था। गिल्बर्ट की 2017 में 65 साल की उम्र में मौत हो गई थी।
LGBTQ का मतलब क्या होता है
L यानी लेस्बियन (Lesbian) जब एक महिला दूसरी महिला की तरफ सेक्शुअली अट्रैक्ट होती है, तो उसे लेस्बियन कहते हैं।
G- गे (Gay) जब एक पुरुष दूसरे पुरुष की तरफ अट्रैक्ट हो या उसे महिलाओं के बजाए पुरुषों में ज्यादा इंटरेस्ट हो तो उसे गे कहते हैं।
B- बाईसेक्सुअल (Bisexual) जब कोई पुरुष या महिला को पुरूष और महिला दोनों से सेक्शुअली अट्रैक्ट होते हैं उन्हें बाईसेक्सुअल कहते हैं।
T- ट्रांसजेंडर को ज्यादतर लोग जानते हैं। वह इंसान जो होता मेल बॉडी में है पर उसे फीमेल जेंडर जैसा महसूस होता है।
Q- क्वीयर (Queer) होता है। ऐसे लोगों को क्वीयर कहते हैं, जो अपने सेक्सुअल प्रिफरेंस को लेकर कंफ्यूज्ड रहते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.