Snowfall 2023 : भारत में सर्दी का मौसम अपने सबाब पर है। कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में गजब की ठंडी पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी भी हो रही है। बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकी सड़क, पेड़, घर काफी सुंदर लग रहे है। एक तरफ जहां, सैलानियों के लिए ये किसी स्वर्ग से कम नहीं, दूसरी तरफ स्थानीय लोगों की लाइफ जैसे ठप से हो गई है। कशमीर के सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी (Snowfall 2023) जारी है। चलिए देखते हैं भारत के इन हिस्सों में हुए बर्फबारी के बाद की वहां की खूबसूरत तस्वीरें।
कश्मीर इस वक्त ‘चिल्लई कलां’ की चपेट में है। इस वक्त यहां 40 दिनों तक भारी बर्फबारी (Snowfall 2023) होती है। चिल्लई कलां यानी 21 दिसंबर से शुरु होकर 30 जनवरी तक होने वाली भारी बर्फबारी। 20 दिनों तक होने वाली बर्फबारी को ‘चिल्लई खुर्द’ यानी (छोटी ठंडी) कहते हैं। वहीं 10 दिनों तक होने वाली बर्फ बारी को ‘चिल्लई बच्चा’ यानी बेबी कोल्ड कहा जाता है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.