Silicon Statue of wife : आपने वो शायरी तो सुनी होगी- शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे। देख के जलेगी हमे दुनिया सारी। इस कदर बेपनाह तुझे प्यार करेंगे। इस दुनिया में सच्चे प्यार करने वालों की कमी नहीं है। पर क्या हो जब आपका साथी बीच राह दुनिया छोड़ चला जाए। तब उनकी याद ही हमारे जीवन का मात्र एक सहारा होता है। पर कोलकाता के व्यक्ति ने अपने पत्नी के मौत के बाद उसकी यादों को ऐसा संजोया कि आज लोग उनके प्यार की मिसाल दे रहे।
दरअसल, कोलकाता के तपस शांडिल्य की पत्नी इंद्राणी की मौत कोविड के सेकेंड वेव में हो गई। पत्नी के अचानक ऐसे जाने के बाद तपस की लाइफ जैसे उथल-पुथल हो गई। 65 साल के तपस ने फिर अपनी पत्नी का साथ पाने का एक अलग ही तरीका निकाला। उन्होंने पत्नी इंद्राणी की मूर्त रूप देने के लिए पत्नी की सिलिकॉन की स्टेचू (Silicon Statue of wife) बनवा दी, और पत्नी की पसंदीदा जगह झूले पर उस स्टेचू के बैठा दिया।
स्टेचू को पहनाया है पत्नी की फेवरिट साड़ी और ज्वेलरी
इतना ही नहीं तपस ने पत्नी की स्टेचू (Silicon Statue of wife) को उनकी फेवरिट सिल्क साड़ी और सोने के आभूषण भी पहनाए। स्टेचू को देखने पर लगता है मानों तपस की पत्नी इंद्राणी बस अभी ही बोल पड़ेंगी। तपस कहते हैं कि ये स्टेचू उन्हें उनकी पत्नी के हमेशा पास होने का एहसास दिलाता है।
पत्नी ने मजाक में जताई थी इच्छा
जब उनकी पत्नी का स्टेचू (Silicon Statue of wife) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मीडिया भी तपस के पास पहुंची। तब तपस ने बताया कि 10 साल पहले तपस और उनकी पत्नी मायापुर के ISKON टेंपल गए थे। वहां उन्होंने भक्तिवेदांत स्वामी की जीवंत स्टेचू देखी थी, तब पत्नी ने मजाक में तपस से कहा था कि मेरी मौत तुमसे पहले हो जाए तो तुम भी मेरी ऐसी ही स्टेचू बनवाना। दुखद है कि 4 मई 2021 को इंद्राणी की कोविड के सेकेंड वेव में मौत हो गई, जिसके बाद तपस ने उनकी विश पूरी की।
तपस ने बताया कि उनके इस आइडिया को पहले तो रिश्तेदारों ने गलत बताया, पर परिवार के कुछ लोगों ने उनका साथ दिया। तपस ने सवाल किया कि जब हम किसी की मौत के बाद उनकी तस्वीर घर में लगा सकते हैं तो, उनकी स्टेचू क्यों नहीं।
6 महीने में तैयार हुई स्टेचू
तपस शांडिल्य ने बताया कि पत्नी इंद्राणी के हूबहु व जीवंत दिखने वाले सिलिकॉन स्टेचू को तैयार होने में पूरे 6 महीने का वक्त लगा। इसे बनाने में 2.5 लाख रुपये खर्च हुए। इस स्टेचू का वजन लगभग 30 किलोग्राम है। कोलकाता के वीआईपी रोड पर स्थित तपस के घर अब उनकी पत्नी की लाइव स्टेचू को देखने कई लोग आते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.