Safety tips while using bonfire : 1 जनवरी से ठंड ने जो अपने तेवर दिखाने शुरु किये तो, देश के कई हिस्सों में सूरज 4 दिनों से दिखा ही नहीं। ठंडी हवा और शीतलहरी से बचने के लिए लोग अलाव-अंगीठी, हीटर-ब्लोअर का सहारा ले रहे हैं। पर इनके इस्तेमाल में जरा सी लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। सुबह मोबाइल देखा तो एक न्यूज पढ़ा जिसमें अंगीठी के धुएं से दम घुटकर एक बच्चे की मौत हो गई, उसके मां-बाप अचेत मिले। कुछ दिनों पहले ही एक ऐसा केस देखा था। जहां कुछ लोग बंद कमरे में अंगीठी जला कर सोए थे, लेकिन इससे निकलने वाली गैस से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी गलती तो ये थी कि बंद कमरे में अंगीठी जलाना, क्योंकि अंगीठी से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है जो हमारे लिए जानलेवा है। आइये समझते हैं अंगीठी जलाते वक्त किन बातों का ध्यान (Safety tips while using bonfire) रखना जरूरी है और इससे निकलने वाली गैस सोते वक्त हमारे लिए कितना खतरनाक है।
कार्बन मोनोऑक्साइड दिमाग पर करता है असर
अंगीठी जलाने में कोयला या लकड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो बिलकुल अलर्ट रहें। अंगीठी के अलाव से कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide) गैस निकलती है, जो बेहद जहरीली होती है।
कैसे सोते हुए ही इंसान हो जाता है बेहोश
बंद कमरे में इसका इस्तेमाल करने से कमरे के अंदर ऑक्सिजन खत्म हो जाती है और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इससे सोया हुआ व्यक्ति जब सांस लेता है तो ऑक्सिजन की जगह उसके शरीर में कार्बन मोनोऑक्साइड जाती है, जो दिमाग पर असर करता है और इंसान बेहोश या अचेत हो जाता है।
यही कारण है कि व्यक्ति की नींद दम घुटने पर भी नहीं खुलती। सांस के जरिए यह कार्बनमोनोऑक्साइड गैस फेफड़ों (Lungs) और शरीर के बाकी हिस्सों में पहुंच जाती है। इससे बॉडी में हिमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है और व्यक्ति की मौत हो जाती है।
अंगीठी जलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान । Safety tips while using bonfire
- अगर कमरे में अंगीठी जला रहे हैं तो कमरे को पूरी तरह से बंद न रखें। रूम में वैंटिलेशन बनाए रखें।
- कमरे में एक से ज्यादा व्यक्ति सो रहे हैं तो ज्यादा देर तक आग या अंगीठी न जलाएं
- बंद कमरे में रोज अंगीठी या Heater जलाने से सीने में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।
हीटर या ब्लोअर चलेत वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- अगर हीटर या ब्लोअर चला रहे हैं तो इसे लगातार न चलाएं। रूम हीटर या ब्लोअर भी कमरे की नमी सुखाकर ऑक्सीजन की मात्रा कम कर देती है।
- जब भी हीटर जलाएं तो थोड़ी-थोड़ी देर पर कमरा खोल दें, क्योंकि इससे भी कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है, जो खतरनाक हो सकती है।
- हीटर स्किन के लिए भी हार्मफुल होता है है। ज्यादा देर तक हीटर के सामने बैठे रहने से स्किन और आंखें ड्राई हो जाती है।
- ऐसे लोग जिन्हें हार्ट, सांस या खांसी की समस्या है उन्हें ब्लोअर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.