Bank frauds : RBI की फ्रेश रिपोर्ट के अनुसार, गत वित्त वर्ष 2021-22 में 60,389 करोड़ रुपये का बैंक फ्रॉड हुआ है, और इनमें 58,303 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर्ज से जुड़ी थी। जो कुल फ्रॉड का 97 परसेंट है। RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले के वर्षों में भी बैंक फ्रॉड (Bank frauds) में लोन से जुड़ी धोखाधड़ी की हिस्सेदारी 95 परसेंट से अधिक रही है।
लोन से जुड़े फ्रॉड की सबसे बड़ी हिस्सेदारी
वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से सितंबर के दौरान विभिन्न बैंक और वित्तीय संस्थाओं में 19,485 करोड़ रुपये के फ्रॉड किये गए और इनमें 18,746 करोड़ रुपये के फ्रॉड लोन के नाम पर किये गए। RBI के अनुसार, बैंक धोखाधड़ी में लोन से जुड़े फ्रॉड की सबसे बड़ी हिस्सेदारी होती है।
इयर्ली 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का Bank frauds
सरकार की कोशिश से बैंक धोखाधड़ी (Bank frauds) में कमी तो आ रही है, पर अब भी इयर्ली 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बैंक फ्रॉड हो रहा है। अन्य देशों के कम्पैरिजन में भारत में बैंक फ्रॉड के मामले में सजा भी कम होती है।
कई वित्तीय फ्रॉड में अधिकतम 10-12 साल की सजा है। कई मामलों में आजीवन कारावास तक की सजा का प्राविधान है। एक्सपर्ट्स की माने तो RBI की सख्ती और बैंक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराने पर ही धोखाधड़ी में कमी संभव है। सरकार को संबधित नियमों में संशोधन करना चाहिये।
अलग-अलग वित्त वर्ष में बैंक फ्रॉड-
2019-20 – 1,85,391 करोड़
2020-21 – 1,37,820 करोड़
2021-22 – 60,389 करोड़
2022-23 – 19,485 करोड़
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.