Lab Pe Aati Hai Dua Controversy : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जहां हिन्दु संगठनों को लग रहा है कि एक गाने की लाइन ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है। इस बार मुद्दा है बरेली के एक स्कूल में गायी हुई अल्लमा इकबाल (Allama Iqbal) की एक नज्म का। बचपन में हम सबने ये गाना गाया और सुना होगा। ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ (Lab Pe Aati Hai Dua Controversy), स्कूल प्रेयर में गाई हुई इस गाने की एक लाइन ने हिन्दु संगठनों को नाराज कर दिया है।
कंपोजिट स्कूल में बच्चों का गाना गाते Video Viral
बरेली के एक सरकारी स्कूल में फील्ड में खड़े होकर बच्चे ‘लब पे आती है तमन्ना’ प्रार्थना (Lab Pe Aati Hai Dua Controversy) गा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। वीडियो, फरीदपुर के मोहल्ला परा के कमला नेहरू कंपोजिट स्कूल का है। इस वीडियो के वायरल होने पर कुछ हिन्दु संगठनों ने आपत्ति जताई है और फरीदपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है, जिसके बाद BSA ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के अध्यापक नायक सिदीक्की को सस्पेंड कर दिया।
गाने की एक लाईन से आपत्ति
इस नज्म में एक लाइन है, जिसके चलते ये सारा बवाल हुआ है। ‘मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको’ , हिन्दु संगठनो का आरोप है कि अध्यापक नायक सिद्दिकी ने जानबुझकर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से छात्रों को मुस्लिम तौर तरीकों से प्रार्थन करवाई है। अब ये दावा कितना पुख्ता है इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है।
धर्मांतरण का लगा आरोप
आरोप तो ये भी लगाया गया कि बच्चों को इस प्रार्थना के जरिये धर्मांतरण करवाने की तैयारी की जा रही है। हम सभी जानते हैं कि स्कूल शिक्षा का घर है। यहां धर्म और मजहब नहीं बल्की इंसानियत पढ़ाया जाता है। मुझे याद है कि हमारे स्कूल में ऐसी एक प्रार्थना होती थी, जो हमे इसलिए याद है क्योंकि हम रोज उसे अपने ग्राउंड पर गाते थें। सरस्वती वंदना जिसे स्कूल के मुस्लिम बच्चे भी गाते थे।
इकबाल ने ही लिखी है ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’
अब सोचने वाली बात ये है कि क्या अब एक दूसरे के भजन-वंदना और आयतें याद कर लेने से गाने से हमारा आस्था को ठेस पहुंच जाएगी। इतनी कमजोर तो नहीं है हमारी आस्था। आपको ये भी बता दें कि ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ भी अल्लमा इकबाल ने ही लिखा था, और आज भी हर स्कूल में ये गाया जाता है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.