Telangana Health Director Controversial Statement : चीन में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामलों ने भारत सरकार को भी टेंशन में डाल दिया है। टाइम टू टाइम सरकार कोविड को लेकर एडवाइजरी जारी करती है, जिसे फॉलो कर के और दिन रात हेल्थ सेक्टर की मेहनत ने कोरोना के पिछले 3 वेव को हरा दिया था। भारत में वैक्सीनेशन कैंप भी बाकी देशों के मुकाबले सबसे बेस्ट रहा। जिसके चलते यहां कोविड के केस काफी कम भी हैं। पर तेलंगाना के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर जी श्रीनवास राव (Dr G Srinivasa Rao) का शायद ऐसा नहीं मानना है। उनका मानना है कि जीजस के आशीर्वाद और दया के कारण हमने कोविड को हराया है। अब उनका ये बयान (Telangana Health Director Controversial Statement) काफी Viral हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल और क्रिटिसाइज़ कर रहे हैं।
ईसा मसीह और ईसाइयों के कारण ही भारत ने इतनी प्रगति की
Times Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर जी श्रीनिवास राव भद्रादी-कोठागुडेम जिले के कोठागुडेम में जी एस आर चैरिटेबल ट्रस्ट (GSR Charitable Trust) ने एक क्रिसमस कार्यक्रम रखा था। इसी कार्यक्रम में जी श्रीनिवास राव ने ये भी कहा (Telangana Health Director Controversial Statement) कि ईसा मसीह और ईसाइयों के कारण ही भारत ने इतनी प्रगति की है। हमने कोविड-19 को अपने काम की बदौलत नहीं हराया, बल्कि प्रभु ईशु के आशीर्वाद के कारण हम Covid को हरा सके।
राव ने ट्वीट कर रखा अपना पक्ष
अब उनका ये भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और काफी कॉन्ट्रोवर्सी होने लगी तो उन्होंने भी अपना पक्ष रखा है। जी श्रीनावस राव ने Tweet किया है कि – ‘मेरी छवि को खराब करने के लिए कुछ लोगों ने मेरे भाषण (Telangana Health Director Controversial Statement) को गलत तरीके से दिखाया है। मैं लोगों से पूरा वीडियो देखने का आग्रह करता हूं। उन्होंने आगे लिखा – Video में मैंने सिर्फ इतना कहा था कि सरकार के प्रयासों, हेल्थ स्टाफ और सभी धर्मों की प्रार्थना की वजह से हम कोविड को हरा पाए थे‘।
लोगों ने कहा ये अस्वीकार्य, इस्तीफा दे राव
वहीं राव के इस भाषण के बाद विपक्षी पार्टियों के कई नेता इसे गलत कह रहे हैं। तेलंगाना बीजेपी के नेता कृष्णा सागर राव ने कहा की राव ने जो कहा वो पूरी तरह से अस्वीकार्य है और तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक के रूप में उनकी पहचान पर धार्मिक पहचान हावी दिख रही है। उन्होंने जो कहा वैसा है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिय। और ईश्वर को ही हमारी रक्षा करने देना चाहिये।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.