Covid Returns : जिस China से पूरी दुनिया में कोविड की शुरुआत हुई थी, वहां अब फिर से कोविड ने मौत का तांडव मचा रखा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में भी कोविड को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। इस बीच लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी चलने लगे हैं, कि क्या भारत में भी अब सरकार नए गाइडलाइन्स तो लेकर नहीं आने वाली है। क्या फिर से कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तरह लॉकडाउन लग सकते हैं। क्या बूस्टर डोज़ लेना सबके लिए जरुरी हो जाएगा। Covid Returns को लेकर भारत के लिए क्या है 5 सबसे जरुरी बातें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंसुक मंडाविया ने बुधवार को सीनियर ऑफिशियल्स और एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की और कहा कि अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है। इसे लेकर अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने की जरुरत है। सबसे जरुरी बात – क्या अब वापस हम 2 साल पहले वाली परिस्थित में जाने वाले हैं।
क्या लेना पड़ सकता है Booster Dose
सिरम इंस्टिट्यूट के अधर पूनेवाले का कहना है भारत का वैक्सीनेशन कवरेज शानदार रहा है। हालांकि वैक्सीन के डबल डोज़ के बाद जो बूस्टर डोज लेनी थी उसे सिर्फ 28 परसेंट जनता ने ही लिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन से मिलने वाली इम्यूनिटी ओवर द टाइम खत्म हो जाती है। ऐसे में हो सकता है कि सबको बूस्टर डोज लेना पड़े।
मास्क की वापसी
Covid Returns के चलते हो सकता है कि पब्लिक प्सेसेज़ में मास्क की वापसी हो। ऐसा ऑफिशियली तो नहीं कहा गया है पर नीति आयोग के मेंमबर वीके पॉल ने भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क यूज़ करने की सलाह दी है। जिन्हें पहले से कोई बीमारी है उन्हें खासतौर से मास्क लगाने को कहा गया है।
क्या रुकेंगी नेशनल – इंटरनेशनल फ्लाइट्स
इंटरनेशनल या डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर कोई रोक नहीं होगी। एविएशन के मामले में अभी जैसा चल रहा है वैसा ही चलेगा। हालांकि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का कहना है कि चीन से आने वाली फ्लाइट्स को फिलहाल रोक देना चाहिये। पर सरकार ऐसा कोई कदम उठाने वाली है ऐसा लग तो नहीं रहा।
नए वैरिएंट्स पर रखनी होगी नजर
यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने सभी राज्यों को एक लेटर लिखा, लेटर में कहा गया कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाए ताकि कोविड के नए वैरिएंट का पता लग सके। इन दिनों चीन, ब्राजिल, जापान, कोरिया और अमेरिका में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यूपी में इन देशों से आने वाली यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना के जांच के निर्देश दिया गए हैं।
क्या हो सकती है Lock Down की वापसी
पूरी संभावना है कि लॉकडाउन की वापसी नहीं होगी। क्योंकि कोरोना (Covid Returns) की तीसरी लहर के दौरान भारत में हालात काफी खराब हो गए थें। फिर भी लॉकडाउन नहीं लगाया गया था। जीरो कोविड पॉलिसी के नाम पर चीन ने कई लॉकडाउन लगाए फिर भी उसका रिजल्ट बदतर निकला और आज चीन का हालत पूरी दुनिया देख रही है। दुनिया भर के एक्सपर्ट्स भी कह चुके हैं कि सभी को इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा।
देश में कोरोना के कितने नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 131 मामले सामने आए हैं। बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,76,330 हो गई, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3,408 रह गई है। मौत की संख्या बढ़कर 5,30,680 है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.