Messi Wearing Bisht : FIFA World Cup जीतने के बाद लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) को ट्रॉफी देने से पहले पारंपरिक अरबी परिधान पहनाने पर अब विवाद छिड़ गया है। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थनी ने मेस्सी को काले रंग का परिधान (Messi Wearing Bisht) पहनाया था, जिसे जुब्बा ‘बिश्ट’ कहा जाता है। इसका बॉर्डर असली सोने (Gold) से बना होता है और इसे बड़े मौकों पर अरब में पहना जाता है।
स्विट्जरलैंड के Ex Footballer ने लगाया नियम तोड़ने का आरोप
विवाद इस बात पर हो रहा है कि, जिस वक्त मेस्सी को बिश्ट पहनाया (Messi Wearing Bisht) गया, तब FIFA प्रेसिडेंट जियानी इंफेंटिनो भी वहां मौजूद थें। Daily Mail में पब्लिश्ड एक खबर के अनुसार, कई पूर्व फुटबॉलरों ने फीफा पर अपने ही नियम तोड़ने का आरोप लगाया है। स्विट्जरलैंड के पूर्व फुटबॉलर रामोन वेगा (Ramon Vega) ने कहा, FIFA 27.2 नियम में क्लीयर लिखा हुआ है कि कोई भी उत्सव पोशाक सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पहनाई जा सकती है।
मेस्सी को परिधान तब पहनाया गया (Messi Wearing Bisht) जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी समेत कई अवॉर्ड दिए जाने बाकी थे। वेगा ने Tweet में FIFA की गाइडलाइन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। फिलबल इस बारे में FIFA की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
Qatar का मकसद अरबी संस्कृति से रुबरु कराना
विवाद पर वर्ल्ड कप आयोजन समिति के General Secretary हसन अल थावादी ने कहा – ये पोशाक आधिकारिक अवसरों के लिए है, जो उत्सव के दौरान पहनी जाती है। यह वर्ल्ड कप दुनिया को अरब संस्कृति दिखाने का मौका था। यह केवल कतर के बारे में नहीं था। यह एक क्षेत्रीय उत्सव (regional festival) था और इतने बड़े आयोजन के मौके पर हमने सम्मान के तौर पर मेस्सी को बिष्ट पहनाया।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.