Smriti Irani Challenge : हमारे देश के नेता कभी-कभी अपनी बयानबाजी में इतना बह जाते हैं कि मुंह से क्या निकल जाए उसका भी पता नहीं चलता। अब कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) का बयान ही सुन लिजिये। अजय राय ने स्मृति ईरानी के ऊपर ऐसा बयान दे दिया, जिसका असर राहुल गांधी तक हो गया। बात यहां तक बढ़ गई कि अब स्मृति ईरानी ने Twitter पर राहुल गांधी को लोक सभा 2024 चुनाव के लिए एक चैलेंज (Smriti Irani Challenge) भी कर दिया।
अमेठी आती है और लटके झटके देकर चली जाती है
दरअसल, कांग्रेस नेता अजय राय ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ये बयान दिया कि- स्मृति ईरानी अमेठी आती है और लटके झटके देकर चली जाती है। इसके बाद यूपी भाजपा के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा जिस पार्टी ने देश को महिला प्रधानमंत्री दी उस पार्टी का नेता महिलाओं के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
स्मृति इरानी ने किया चैलेंज
अजय राय के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने न केवल अजय राय को जवाब दिया, बल्कि राहुल गांधी को भी चैलेंज (Smriti Irani Challenge) कर डाला। स्मृति ईरानी ने अजय राय के लटके झटके वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया – सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है।
स्मृति इरानी का Tweet
स्मृति इरानी ने आगे लिखा – तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं। PS : You & Mummy ji need to get your myogenetic goons a new speech writer. । यानी आपको और मम्मीजी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक रखने की जरूरत है।
क्या राहुल गांधी देंगे जवाब ?
अब देखने वाली बात ये है कि राहुल गांधी इसका (Smriti Irani Challenge) जवाब देंगे या नहीं। क्या राहुल गांधी 2024 का चुनाव अमेठी से लड़ेंगे। वो तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा। फिलहाल अजय राय के इस बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को समन भेजा है। आयोग ने मामले की सुनवाई के लिए अजय राय को 28 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.