Anant Chaturdashi 2022 : देशभर में आज शुक्रवार 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) मनाई जा रही है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दिन लोग व्रत भी रखते हैं। भगवान विष्णु की पूजा के बाद हाथों पर अनंत सूत्र बांधा जाता है,जो रेशम या सूत का होता है। इस सूत्र में 14 गांठें होती हैं, पर क्या आप ये जानते हैं, कि इन 14 गाठों का क्या अर्थ और महत्व है और अनंत चतुर्दशी क्यों मनायी जाती है।
क्यों मनायी जाती है अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) मनाते हैं। भगवान अनंत स्वयं भगवान विष्णु ही कहे जाते हैं। पुराणों और मान्यताओं के अनुसार, कई कथाएं हैं, जिससे पता चलता है कि अनंत चतुर्दशी क्यों मनाई जाती है। उनमें से एक मान्यता है कि महाभारत काल में इस व्रत की शुरुआत हुई थी। जब पांडव जुए में अपना राज्य गंवाकर वन-वन भटक रहे थे, तो भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अनंत चतुर्दशी व्रत करने को कहा था।
श्रीकृष्ण ने कहा– तुम विधिपूर्वक अनन्त भगवान का व्रत करो, इससे तुम्हारा सारा संकट दूर हो जाएगा और तुम्हारा खोया राज्य पुन: प्राप्त हो जाएगा। श्रीकृष्ण की आज्ञा से युधिष्ठिर ने भी अनन्त भगवान का व्रत किया, जिसके प्रभाव से पाण्डव महाभारत के युद्ध में विजयी हुए और चिरकाल तक राज्य करते रहे।
रक्षासूत्र के 14 गांठों का क्या है अर्थ और महत्व
14 गांठों का अर्थ है– 7 विकारों का त्याग और 7 गुणों का समाहित होना। 7 विकार का मतलब- काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, दुर्व्यवहार व कुविचार। 7 गुणों का मतलब दया, परोपकार, ज्ञान, खुलापन, संचित धन, आत्मविश्वास और मेहनत। यह गांठे ईश्वर के समक्ष प्रतिज्ञा करके बांधने से उचित लाभ होता है। जिस व्यक्ति ने सातों विकारों का त्याग कर इन सातों गुणों को धारण कर लिया, उसे भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
ये भी मान्यता है– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु को अर्पित किया जाने वाला 14 गांठों का रक्षासूत्र 14 लोकों का प्रतिनिधित्व करता है। अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने से अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
Disclaimer
इस Article में लिखी, किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से इकट्ठा कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसे पढ़ने वाले इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।
Also Read – WhatsApp के नए Update में Error, डिवाइस में अपने आप बदल जा रही ऐप की सेटिंग
Nice