FIFA World Cup 2022 Prediction : FIFA World Cup 2022 अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा मोमेंट था। अर्जेंटीना के वर्ल्डकप जीतते ही सोशल मीडिया पर जश्न मनाने वाले पोस्ट्स की भरमार लग गई। हालांकि इन सभी ट्वीट्स में एक ऐसा ट्वीट भी था, जो 2015 में किया गया था, पर सात साल बाद वो पोस्ट Viral हो रहा है। सात साल पहले Tweet किए गए इस पोस्ट में FIFA World Cup 2022 में Messi की जीत की भविष्यवाणी (FIFA World Cup 2022 Prediction) कर दी गई थी।
इस शख्स ने किया था प्रेडिक्शन
ट्विटर यूजर जोस मिगुएल पोलांको (José Miguel Polanco) ने 21 मार्च, 2015 को ट्वीट शेयर किया था। ‘December 18, 2022. 34 year old Leo Messi will win the World Cup and become the greatest player of all times. Check back with me in 7 years’ . यानी- ’18 दिसंबर, 2022. 34 वर्षीय लियो मेसी विश्व कप जीतेंगे और सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनेंगे। हैरानी की बात यह है कि उनकी बातें सच निकली, क्योंकि लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना ने एक रोमांचक मैच में फाइनल में फ्रांस को हरा दिया।
पोस्ट अब हो रहा Viral
पोलांको का ये 7 साल पुराना Tweet (FIFA World Cup 2022 Prediction) अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है और Viral हो रहा है। पोस्ट को Retweet करने और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के अलावा लोग शेयर को Like भी कर रहे हैं। FIFA World Cup 2022 Prediction वाले इस Tweet को अब तक इसे 3.1 लाख से ज्यादा Likes मिल चुके हैं।
पोलांको ने स्पेनिश में किया एक और Tweet
पोलांको ने अर्जेंटीना की जीत को लेकर 19 दिसंबर को स्पेनिश में एक और ट्वीट भी किया। इसका हिंदी में मतलब निकाला जाए तो, ‘यह दिया गया था। मैंने दुनिया के सभी हिस्सों में तुम्हे फॉलो किया और आखिरकार हम अनंत महिमा का स्वाद लेने में सक्षम हुए। तुम वो प्यार नहीं हो जो मुझे दर्द देता है, तुम मेरे जीवन का प्यार हो। मैं दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति हूं, साथ ही 45 मिलियन अर्जेंटीना जिन्होंने इसका सपना देखा है’।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.