Lionel Messi Records : अर्जेंटीना के कैप्टन लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने अपने देश को 36 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने का सपना पूरा कर दिखाया। मेस्सी ने FIFA World Cup 2022 के फाइनल में जीत के साथ ही कई इतिहास रच (Lionel Messi Records) दिये। उसमें सबसे बड़ा है दो बार गोल्डन बॉल (Golden Ball) जीतना। वर्ल्ड कप में बेस्ट परफॉमेन्स के लिए दिये जाने वाला गोल्डन बॉल दो बार जीतने वाले मेस्सी एक मात्र खिलाड़ी हैं। आइये एक नजर डालते हैं, मेस्सी ने कौन-कौन से इतिहास रचे हैं।
Lionel Messi Records –
2014 में जर्मनी में हार के बावजूद लियोनेल मेस्सी को उस वर्ल्डकप में गोल्डन बॉल दिया गया था। इस बार दोबारा अर्जेंटिना की जीत के बाद उन्हें यह अवार्ड मिला है।
लियोनेल मेस्सी ने वर्ल्ड कप फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मेस्सी वर्ल्ड कप के हिस्ट्री में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। मेस्सी ने जर्मनी के पूर्व दिग्दज प्लेयर लोथर मथाउस को भी पीछे छोड़ दिया।
21 गोल में योगदान के साथ ही लियोनेल मेस्सी ने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अब तक पांच वर्ल्डकप में 13 गोल दागे हैं और 8 गोल में योगदान दिया है।
मेस्सी इस वर्ल्ड कप में भी सर्वाधिक सात गोल दाग चुके हैं।
मेस्सी ने वर्ल्ड कप में एक और रिकॉर्ड बनाया (Lionel Messi Records) है। इसी वर्ल्ड कप के एक ही सीजन में लीग मुकाबले, प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी गोल मारने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Bonus : वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीमों को कितने रुपये मिले –
टोटल अमाउंट – 3307 करोड़ रुपये (440 Million Dollar)
विनर टीम – 347 करोड़ (42M Dollar)
रनरअप टीम – 248 करोड़ (30M Dollar)
थर्ड पोजिशन – 223 करोड़ (27M Dollar)
फोर्थ पोजिशन – 206 करोड़ (25M Dollar)
क्वार्टर फाइन में पहुंची टीमें – 140 करोड़ (17M Dollar)
लास्ट 16 में पहुंची टीमें – 107 करोड़ (13M Dollar)
ग्रुप फेज में बाहर हुईं टीमें – 74 करोड़ (9M Dollar)
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.