Bilawal Bhutto comments on PM Modi : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी (Bilawal Bhutto) ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विदेश मंत्री एस जयशंकर की “होस्टिंग ओसामा बिन लादेन” वाले कमेंट का जवाब दिया। इस दौरान बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद भारत में उनका जमकर विरोध शुरु हो गया है। दरअसल, बिलावल भारतविरोधी बयान देने के आदि हैं। इसके पहले भी मई में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला था। चलिए पहले ये जानते हैं कि बिलावल ने PM मोदी पर क्या अभद्र टिप्पण की।
बिलावल ने पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। उनके (पीएम मोदी) के प्रधानमंत्री बनने तक इस देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ये आरएसएस के प्रधानमंत्री और आरएसएस के विदेश मंत्री हैं। आरएसएस क्या है? आरएसएस हिटलर के ‘एसएस’ से प्रेरणा लेता है।’ बिलावल के इस बयान से समझ आता है कि उनके मन में भारत और भारत के प्रधानमंत्री के लिए कितना जहर भरा है।
भारतीय विदेश मंत्री ने बिलावल को लताड़ा
बिलावल के इस बयान के बाद भारत ने भी उन्हें जमकर लताड़ा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘हमने संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में 26/11 मुंबई हमले में पाकिस्तान के हाथ का खुलासा किया है, इससे बिलावल भुट्टो बौखला गए हैं। इसीलिए बौखलाहट में पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने PM मोदी और विदेशमंत्री जयशंकर के खिलाफ अभद्र बयान दिया है।
पहले भी कश्मीर को लेकर उगला था जहर
बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) अकसर भारत और भारत के नेताओं के खिलाफ उग्र बयान देते रहते हैं। इसी साल मई में UN में भारत के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था कि कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर के भारत ने बहुत बड़ी गलती की है और UN प्रस्ताव का उल्लंघन किया है। बिलावल ने यहां तक कहा था कि भारत ने कश्मीर के लोगों का उत्पीड़न और अत्याचार किया है। बिलावल ने कहा था- कि पांच अगस्त 2019 के भारत सरकार के फैसले संयुक्त राष्ट्र के कानून का घोर उल्लंघन था।
कौन है बिलावल भुट्टो, क्या है बैकग्राउंड-
-बिलावल भुट्टो ज़रदारी कोई और नहीं पाकिस्तान के फॉर्मर पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो के नाती और बेनज़ीर भुट्टो और पाकिस्तान के फॉर्मर राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के बेटे हैं।
-इस वक्त बिलावल शाहबाज शरीफ सरकार के विदेश मंत्री हैं।
-बिलावल का जन्म 21 सितंबर 1988 में कराची में हुआ है।
-बिलावल 2018 में पहली बार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के चुने गए थें।
-बिलावल 2007 में 19 साल की उम्र में PPP के अध्यक्ष चुने गए थे।
-2018 में पीपीपी (पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी) पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।
-बिलावल भुट्टो ने 2018 में कराची जिले, दक्षिण, मलकंद और लरकाना निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था।
-बिलावल भुट्टो अगस्त 2018 में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य बने थे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.