Besharam Rang Controversy : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) के सॉन्ग बेशर्म रंग (BesharamRang) पर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी (Besharm Rang Controversy) खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कभी बिकनी के कलर तो कभी डांस स्टेप और अब CBI के पूर्व डायरेक्टर का एक ट्वीट। पूर्व डायरेक्टर एम नागेश्वर राव (M Nageshwara Rao) ने दीपिका की ऐसी फोटो जूम कर के शेयर की है कि नेटिजन्स ने उन्हें जमकर लताड़ा है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो उनका समर्थन भी कर रहे हैं।
ऑफेंसिव स्क्रीनशॉट्स शेयर कर बुरे फंसे राव
CBI के पूर्व डायरेक्टर एम नागेश्वर राव ने अपने ट्वीटर हैंडल से बेशर्म रंग गाने के दीपिका पादुकोण (Besharam Rang Controversy) के फोटोज़ की कुछ ऑफेन्सिव स्क्रीनशॉट्स को जूम कर के शेयर किया है। अब इतने बड़े और जिम्मेदारी वाले पोस्ट पर काम कर चुके पूर्व IPS के ऐसे ट्वीट पर लोगों के रीएक्शन्स आना आम सी बात है। लोगों ने एम नागेवश्वर की क्लास लगाना शुरु कर दिया।
यूजर्स ने खोल दी दिमाग की बत्ती
यूजर्स ने उन्हें हाई कोर्ट द्वारा 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने वाले मामले को लेकर भी ट्रोल कर दिया। तो कुछ ने कमेंट में कहा – Sir जब CBI में थे तब यही करते थे, या खाली समय में चालू किया है। संगीता नाम की एक यूजर ने कमेंट किया – किस तरह के IPS अधिकारी कुछ Retweet के लिए दूसरे आदमी की पत्नी के Zoom-in Shots को इकट्ठा करके शेयर करता है। अब देखने वाली बात है कि बेशर्म रंग सॉन्ग की कॉन्ट्रोवर्सी (Besharam Rang Controversy) को लोग फर्जी में कितना आगे तक खींचते हैं।
पहले भी नागेश्वर राव कर चुके हैं ऊल-जुलूल काम
बता दें, दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसी साल CBI के पूर्व निदेशक एम नागेश्वर राव पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। दरअसल उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter से Blue Tick हटने को लेकर अदालत में एक याचिका दायर की थी। इस मामले को लेकर अदालत ने कहा कि एक महीने पहले ही आदेश सुनाया गया है। उसके बाद भी याचिका दायर कर दी गई जिसका कोई औचित्य नहीं। अर्जी पर अदालत ने एम नागेश्वर को फटकार लगाई और, कहा कि राव के पास खाली समय बहुत है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.