Apple Watch Series 8 & Apple Watch SE 2 : एप्पल (Apple) ने अपने वॉच सीरीज का लेटेस्ट वर्जन Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE (2nd Generation) को बुधवार अपने मेगा इवेंट ‘Far Out‘ में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टवॉच में एक से बढ़ कर एक खूबियां हैं, जो जीपीएस (GPS) और सेल्यूलर वेरिएंट में यूजर्स को उपलब्ध होंगी। यह स्मार्टवॉच 16 सितंबर से कई कलर विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।
Apple Watch Series 8 Specification
Apple Watch Series 8 में यूजर्स को GPS और cellular दो ऑप्शन मिलेंगे। ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर के साथ इसमें बड़ा डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें यूजर्स को 18 घंटे की बैटरी मिलेगी। वहीं, लो पावर मोड ऑन करने पर यूजर्स इसे 36 घंटे तक चला पाएंगे।
इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें न्यू टेम्परेचर सेंसर है, जिससे यूजर्स अपने मेंस्ट्रुअल साइकल को ट्रैक कर पाएंगी। कंपनी के अनुसार, कलेक्टेड डेटा एंड-टू-एंड प्रोटेक्टेड रहेगा। Apple Watch Series 8 में AFib डिटेक्शन, हार्ट रेट मॉनिटर, और ECG मॉनिटर भी दिया गया है। इसमें क्रैश डिटेक्शन फीचर भी है।
Also Read : WhatsApp के नए Update में Error, iOS डिवाइस में अपने आप बदल जा रही ऐप की सेटिंग
Apple Watch SE (2nd Generation) Specification
Apple Watch SE (2nd Generation) 2020 में आई SE का अपग्रेड वर्जन है। अपग्रेड वर्जन में फास्ट S8 प्रोसेसर है, जब के पुराने मॉडल में S5 प्रोसेसर दिया गया था। इसमें ECG और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग फीचर मौजूद है। वॉच में फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS फीचर मौजूद है। इसके अलावा ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर फीचर भी दिया गया है। वॉच 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है। ये वॉच सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ आएगी। स्मार्टवॉच में रेटिना OLED डिस्प्ले लगाया गया है।
Apple Watch Series 8 और SE (2nd Generation) की कीमत
भारत में Apple Watch Series 8 GPS की शुरुआती कीमत 45,900 रुपये रखी गई है। वहीं, Watch Series 8 cellular मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 39,800 रुपये रखी गई है। लोगों को वॉच सीरीज 8 मिडनाइट, सिल्वर, स्टारलाइट और रेड कलर के ऑप्शन में मिलेगी।
Apple Watch SE (2nd Generation) की शुरुआती कीमत भारत में GPS मॉडल के लिए 29,900 रुपये और सेल्युलर मॉडल के लिए लगभग 23,800 रुपये रखी गई है। कलर वैरऐंट- मिडनाइट, सिल्वर और स्टारलाइट कलर।
Also Read – Marvel फैन्स के लिए गुड न्यूज़, इस OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हुई Thor Love and Thunder