Mysterious poop found in farm : सोचिए अगर राह चलते आपको कोई संदिग्ध अजीबो-गरीब चीज़ मिल जाए, जिसे आपको छूने में भी डर लगे। फिर जब बाद में आपको पता चले कि वो क्या चीज थी तो आपकी हंसी छूट जाए। इस कॉम्प्लिकेटेड भरी लाइफ में हम इंसान कभी कभी एक नॉर्मल सी चीज को भी बड़े ही कॉम्प्लेक्स वे में देखने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला हुआ कानपुर के एक गांव में जहां गांव वालों को खेत में बड़े बड़े आकार की गोल-गोल संदिग्ध चीज (Mysterious poop found in farm) मिली। फिर क्या- पूरे गांव में हल्ला उड़ गया कि खेत में कुछ रहस्यमय चीज़ मिला है। अफवाह ऐसी फैली की पुलिस के कानों तक पहुंच गई और जब पुलिस ने खुलासा किया तो लोगों की हंसी निकल गई।
Police ने ट्वीट कर दिया जवाब
Twitter पर सुमित शर्मा नाम के एक यूजर ने रहस्यमयी संदिग्ध चीज का वीडियो डाला था। जानकारी के मुताबिक मामला बिल्लौर के किसी गांव का है, जहां खेत में लोगों को बड़े बड़े आकार के गोल-गोल रहस्यमयी चीज (Mysterious poop found in farm) दिखाई दी। जब ये बात स्थानीय पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने वायरल ट्वीट का जवाब देते हुए कन्फर्म किया कि वो संदिग्ध-रहस्यमयी चीज क्या थी। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसका जवाब देते हुए क्लीयर किया कि- ‘कुछ भी संदिग्ध नहीं है। किसी जानवर का मल है‘।
बनने लगे Memes
बस फिर क्या पुलिस के रिप्लाई के बाद ट्विटर पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आनी शुरु हो गई। एक यूजर ने लिखा- ‘ये शायद Dianosour का मल होगा। नहीं तो मुझे नहीं लगता कि कोई जानवर इतना बड़ा, ठोस, गोलाकार मल करता होगा‘। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया – ‘मेरे दादाजी की मौत हो गई। मैं अर्थी को कंधों पर लेकर जा रहा हूं, लेकिन ये Tweet देखने के बाद अब हंसता जा रहा हूं‘।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.