WhatsApp के नए Update में Error : मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) के नए अपडेट में एक बग के कारण यूजर्स को दिक्कतें आ रही हैं। ये बग iOS डिवाइस में देखने को मिल रहा है। iOS डिवाइसेज में देखा जा रहा है कि, लेटेस्ट वर्जन 2.22.18.76 कई यूजर्स के ऐप सेटिंग्स में अपने आप चेंजेज़ यानी बदलाव कर दे रहा है। iOS यूजर्स नए अपडेट के बाद जैसे ही किसी ग्रुप या कॉन्टैक्ट के मैसेज को म्यूट करते हैं, तो एक एरर (Error) दिखने लग रहा है।
नए अपडेट में क्या है Error
WhatsApp iOS ने 31 अगस्त को लेटेस्ट अपडेट रोलआउट किया था। jetvital वेबसाइट पर दिए गए आर्टिकल के मुताबिक कई iPhone (आईफोन) यूजर्स ने शिकायत की है कि लेटेस्ट व्हाट्सऐप वर्जन पर अपडेट करने के बाद जब वे किसी चैट को 1 हफ्ता (1 Week) के लिए म्यूट करते हैं, तो यह ड्यूरेशन अपने आप बदलकर 8 घंटे (8 hours) हो जाता है।
Also Read : Apple के इन iPhones पर अक्टूबर से नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपके पास भी तो वही सेट नहीं?
कंपनी अगले अपडेट में इस Error को कर सकती है फिक्स
वर्जन 2.22.18.76 इंस्टॉल किया है उन्हें ऐसा एरर देखने को मिल रहा। हालांकि, अगर यूजर्स म्यूट करते वक्त ‘8 hours’ या ‘Always’ ऑप्शन चुनते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं आती है। ये दिक्कतें एक बग की वजह से आ रही है। जिन यूजर्स ने ऐप को अभी तक अपडेट नहीं किया है, उन्हें ऐसी कोई परेशानी नहीं आ रही। कंपनी अगले अपडेट में इस एरर को फिक्स कर सकती है। तब तक आईओएस यूजर्स को ऐप को बिना अपडेट किये ही चलाएं तो बेहतर होगा।
Also Read : भारत में क्या है iPhone 14 Series की Price, Design और Specification, पूरी डीटेल