Bank employee slaps customer : आपने सोशल मीडिया पर सरकारी बैंकों से जुड़े कई Memes देखे और शेयर किये होंगे। इसमें SBI बैंक के मीम्स टॉप पर होते हैं, यहां भी मैटर बैंक से जुड़ा है पर दूसरा वाला। दरअसल Twitter पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बैंककर्मी महिला कस्टमर को थप्पपड़ जड़ते हुए (Bank employee slaps customer) दिख रही है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्वीटर पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
कस्टमर बना रही थी वीडियो
Viral Video में बैंककर्मी अपने काउंटर पर बैठकर अपना काम कर रही है। बैंककर्मी के सामने एक लेडी कस्टमर है जो लगातार बैंककर्मी से सवाल किये जा रही है, बीच-बीच में आवाज तेज भी कर रही है और लेडी कस्टमर ही वीडियो भी बना रही है। ये भी कह रही है कि आपके बैंक को ये वीडियो भेज कर शिकायत करूंगी। फिर भी महिला बैंककर्मी सब कुछ इग्नोर कर के अपना काम कर रही है।
इग्नोर करने के बाद इम्प्लॉई ने जड़ दिया थप्पड़
जब लेडी कस्टमर इसके बाद भी शांत नहीं हुई तो, बैंककर्मी ने उठकर वीडियो बना रही लेडी कस्टमर को थप्पड़ चिपका (Bank employee slaps customer) दिया। इसमें वीडियो बना रही महिला का मोबाइल भी जमीन पर गिर गया। उसके बाद, स्टे अवे, स्टे अवे, बत्तमीज लड़की जैसे आवाज ही वीडियो में सुनाई दे रहे हैं।
Twitter पर छिड़ गई बहस
अब वीडियो Viral होने के बाद ट्वीटर पर Memes तो बन ही रहें, पर दो पक्ष में लोग बंट गए, और बहस छिड़ गई। एक पक्ष बैंककर्मी के खिलाफ बोल रहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिये। कस्टमर पर हाथ उठाने का बैंककर्मी को कोई हक नहीं। कुछ ने कमेंट किया – ये सारे एटिट्यूड सरकारी कर्मचारियों को ही होते हैं।
कुछ लोग वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को टैग कर महिला कर्मचारी की शिकायत भी कर रहे हैं। वहीं दूसरा पक्ष भी है जो कह रहा हमें बिना पूरा मामला जाने कुछ भी नहीं कहना चाहिये, दोनों महिलाओं की बाते सुनने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं। आप भी वीडियो देखिये और डिसाइड करिये गलती किसकी है।
Viral Video –
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and Viral News Updates.