अगले महीने से कुछ आई फोन्स (iPhones) में व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेजिंग ऐप काम करना बंद कर देगा। WBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, 24 अक्टूबर से मैसेजिंग ऐप iOS10 और iOS11 डिवाइस को सपोर्ट करना बंद कर देगा। iPhone लाइन-अप में केवल दो डिवाइस हैं, जिनमें iPhone 5 और iPhone 5c शामिल हैं, जो अभी भी iOS10 और iOS11 पर काम करते हैं। अगर आपके पास इनमें से कोई iPhone है, तो आप 24 अक्टूबर से अपने iPhone पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
iPhone को करना होगा अपडेट
वाह्ट्सएप मैसेजिंग ऐप ने अपने यूजर्स को नोटिस भेजकर कहा है कि ऐप जल्द ही उनके iOS 10 और iOS 11 डिवाइस पर चलना बंद कर देगा। ऐसे में यूजर्स को मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने आईफोन को अपडेट करना होगा। आईफोन यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए iOS 12 या इससे नए वर्जन की जरूरत होगी।
व्हाट्सएप का कहना है कि जैसे जैसे फोन्स के मॉडल पुराने होते जाते हैं, लोग इन मॉडल्स का यूज करना बंद करने लगते हैं। 2022 के अंत तक iOS 10 और iOS 11 सपोर्ट करने वाले आई फोन्स बहुत कम ही बचेंगे और लोग अब इन मॉडल्स को खरीद भी नहीं रहे हैं। व्हाट्सएप के अनुसार, डिवाइस और सॉफ्टवेयर अक्सर बदलते हैं, इसलिए हम रेगुलर रिव्यू करते रहते हैं, कि हम किन ऑपरेटिंग सिस्टम्स को आगे सपोर्ट कर सकते हैं और किसे अपडेट कर सकते हैं।
आसानी से कर सकते हैं सॉफ्टवेयर अपडेट
सबसे पहले आपको अपने आईफोन की सेटिंग में जाना है। इसके बाद General के ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करके आप अपने iPhone के लिए मौजूद iOS का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी ऐप्पल के सर्विस सेंटर में जाकर भी फोन को अपडेट करवा सकते हैं या इसकी जानकारी ले सकते हैं।
इन आईफोन्स पर नहीं पड़ेगा कोई असर
iPhone 5S, iPhone 6/6 Plus, iPhone 6S/6S Plus, iPhone SE (1st generation), iPhone 7/7 Plus, iPhone 8/8 Plus, iPhone X, iPhone XS/XS Max, iPhone XR, iPhone 11 range, iPhone 12 range, iPhone 13