14th Century Ring found in mud : ब्रिटेन के डोर्सेट में 69 साल के रिटायर्ड लॉरी ड्राइवर डेविड बोर्ड को कीचड़ में मेटल डिटेक्टर की मदद से सदियों पुरानी बेशकीमती अंगूठी मिली है। शुरुआत में उन्होंने इसे मिठाई का रैपर समझा। अंगूठी को साफ करने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्थानीय खोज अधिकारी को दिखाने पर उन्हें पता चला कि यह अंगूठी 14वीं शताब्दी (14th Century Ring found in mud) की है।
अंगूठी उस जमीन के सदियों पुराने मालिक सर थॉमस ब्रूक की थी। इस अंगूठी पर फ्रेंच भाषा में संदेश (message) भी लिखा हुआ है। नीलामी में अंगूठी (14th Century Ring found in mud) को बचेने पर डेविड को 38 हजार यूरो यानी करीब 37 लाख रुपये मिले। डेविड ने बताया कि वह अपने उस दोस्त के साथ इस राशि को बाटेंगे, जो अभी इस जमीन का मालिक है।
14वीं शताब्दी की ये रिंग अंदर की ओर मुड़े हुए बैंड की बनी हुई है, उसमें एक हीरा जड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि ये अंगूठी इस ज़मीन के पुराने मालिक रहे सर थॉमस ने अपनी पत्नी जॉन ब्रुक को दी रही होगी और उनसे ये अंगूठी खो गई होगी। इतने सालों के बाद ये अंगूठी अब जाकर डेविड को मिली है।
डेविड बताते हैं कि उन्हें अंगूठी (14th Century Ring found in mud) की कीमत ने बेहद खुश कर दिया और अब अंगूठी बेचने के बाद डेविड अपनी लाइफस्टाइल को अपग्रेड कर सकते हैं। वहीं, ऑक्शनर Noonans ने बताया कि अंगूठी अभी भी काफी अच्छी स्थिति में है। इसका वजन लगभग 3g (0.1oz). है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.