Kim Ju-ae : एक 10 साल की बच्ची को मिसाइल लॉन्च में ले जाने का मतलब क्या है, ये सवाल पूरी दुनिया पूछ रही है। अब आप कहेंगे किससे, तो बता दें जी, नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग से। ये दूसरा मौका है जब किम जोंग अपनी बेटी किम जू ए (Kim Ju-ae ) को सार्वजनिक तौर पर लेकर आए हैं। क्या किम जोंग अपनी बेटी को साथ में लेकर दुनिया से कुछ कहना चाह रहे हैं। या कोई संकेत दे रहे हैं। क्या ये सभी मोमेंट्स इशारा कर रहे हैं कि आगे चलकर किम जोंग की बेटी गद्दी संभालेंगी। आइये जानते हैं पूरा माझरा और क्या है मामला।
North Korea के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ
अब आप ये भी सोच रहे होंगे कि क्या हो गया जो किम जोंग की बेटी Kim Ju-ae दो बार पब्लिक में देखी गई। तो बता दें, कि नॉर्थ कोरिया के इतिहास में यह पहली बार है। जब उनके लीडर ने पब्लिकली अपनी बेटी को लाया, और बाकायदा फोटोज़ भी खिंचवाई है। किम जोंग के दादा किम II संग ने 1948 में नॉर्थ कोरिया की खोज की थी। किम जोंग तीसरी पीढ़ी है, जो नॉर्थ कोरिया पर रूल कर रहे हैं।
North Korea के लीडर्स अपनी पर्सनल लाइफ को रखते हैं सीक्रेट
नॉर्थ कोरिया का जो भी लीडर हुआ है, उन्होंने हमेशा से ही अपनी जिंदगी बहुत ही सीक्रेटिव तरीके से जी है। किम जोंग के दादा और पिता ने तो कभी अपने पत्नी की शक्ल तक नहीं दिखाई। मगर किम जोंग ने इस रिवाज़ को तोड़ दिया। किम जोंग की पत्नी भी 6 महीने पहले मीडिया के सामने आई थी और लोगों को सिर्फ यही पता था कि उनके तीन बच्चे हैं, कौन है, दिखते कैसे हैं, ये किसी को नहीं पता था।
6 महीने पहले की किम की पत्नी भी आई थी पब्लिक के सामने
नॉर्थ कोरिया के टॉप ऑफिशियल्स की माने तो किम जोंग के तीन बच्चे हैं। जिनमें सबसे बड़ा उनका एक बेटा है, फिर एक बेटी है और 2017 में पैदा हुआ उनका एक और बेटा है। अब अचानक किम जोंग के पत्नी का सामने आना और फिर अपनी बेटी Kim Ju-ae को भी साथ लेकर घूमना लोगों को अलग-अलग अटकले लगाने पर मजबूर कर रहा है। किम जोंग की बेटी दो बार पब्लिक अपीरियंस दे चुकी हैं। अब लोगों को लग रहा है कि किम जोंग के बाद अब किम जुंग ए (Kim Ju-ae) ही गद्दी संभालेंगी।
क्या Kim Ju-ae हो सकती है नॉर्थ कोरिया की अगली लीडर ?
फोटोज में देखा जा सकता है कि किम जोंग अपनी बेटी Kim Ju-ae और सोल्जर्स के साथ फोटोज़ क्लिक करवा रहे हैं। पीछे ही मिसाइल से लदा हुआ एक ट्रक भी है। मीडिया के अनुसार, ट्रक में जो लदी है वो इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है। नॉर्थ कोरिया के लीडर की जब भी कोई फोटो सामने आई है। उसमें कुछ न कुछ संकेत या परसेप्शन या अजेंडा होता है। नॉर्थ कोरिया की मीडिया के अनुसार, ये एक ऐतिहासिक पल था और क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नॉर्थ कोरिया की ये मिसाइल अमेरिका के इस्ट कोस्ट तक जाने की क्षमता रखती है।
क्या चल रहा किम जोंग के दिमाग में ?
अब ऐसे खतरनाक मिसाइल की लॉन्चिंग में एक 10 साल की बच्ची का क्या काम है ये सोचने वाली बात है। क्योंकि ये पहली बार है, जब नॉर्थ कोरिया का कोई लीडर अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया के सामने ला रहा है। बात करें 2020 की जब किम जोंग के बीमार होने की खबरे सामने आई थी। और अब 10 साल की बेटी को मिलाइल लॉन्चिंग में लाने का मतलब है कि नॉर्थ कोरिये के लीडर के दिमाग में कुछ तो चल रहा है। इसमें दो परसेप्शन है- पहली ये कि अगले लीडर के तौर पर अब किम की बेटी होंगी। दूसरी ये कि- किम जोंग अब खुद को आम इंसान की तरह फैमली मैन वाला आदमी दिखाना चाह रहे हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.