Personality Right : गूगल पर अगर आप What is Personality Right सर्च करेंगे तो आपको एक डेफिनेशन मिलेगा। A Rights of a person related to his or her personality which can be protected under the right to privacy or as property of a person. । परर्सनालिटी राइट (Personality Right) का ज्यादातर इस्तेमाल पब्लिक फिगर, सेलेब्रिटीज करते हैं, ताकि उनके पर्सानलिटी को प्रटोक्ट किया जा सके। अब आप सोच रहे होंगे पर्सनालिटी को प्रोटेक्ट ये भला क्या चीज हुई। इसी राइट के मद्देनजर एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अब अपने पर्सनल राइट की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आइये, जानते हैं क्या है ये पूरा मामला और क्या है पर्सनालिटी राइट।
क्या है अमिताभ बच्चन से जुड़ा ये पूरा मामला
दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट में अमिताभ बच्चन की ओर से दायर की गई व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के इस केस में सदी के महानायक का नाम इस वक्त चर्चा बन गया है। खबरों की माने तो बिग बी ने अपनी छवि, नाम, आवाज या फिर उनकी किसी भी विशेषता की रक्षा के लिए लिए दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है। इसके अनुसार, कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना अमिताभ बच्चन के अनुमति के उनकी नाम, आवाज या उनसे जुड़ी किसी भी चीज का इस्तेमाल करती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
Big B ने क्यों लिया इतना बड़ा स्टेप
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चे के शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर फर्जी लॉटरी के मैसेजेस वायरल हो रहे थे। इसके कारण अमिताभ बच्चन के भी नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे पहले भी अपनी आवाज का बिना अनुमति इस्तेमाल किये जाने पर अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की थी। जिसके बाद उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया।
Personality Right है क्या, और क्या है इसके Rules –
पर्सनालिटी राइट (Personality Right) ज्यादातर मशहूर हस्तियों के लिए जरूरी है, क्योंकि कभी कभी लोग अपने बिजनस फायदे के लिए मशहूर हस्तियों के नाम या आवाज इस्तेमाल करते हैं। व्यक्तित्व अधिकार (Personality Right) भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 में है, जो निजता और प्रचार के अधिकार के अंतर्गत आता है। किसी फेमस पर्सनालिटी के आवाज, हस्ताक्षर, समानता, खासियत, रूप, एक्सप्रेशन, हावभाव को बिना उसके परमिशन के इस्तेमाल करने या उसका व्यवसायीकरण करने पर ऐसा करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाती है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.