Elon Musk might make smartphones : Twitter इस वक्त एप्पल और गूगल के एप स्टोर्स की ओर से कड़ी जांच का सामना कर रहा है। एलॉन मस्क को भी टेंशन है कि ट्विटर को दोनों एप स्टोर्स से हटाया जा सकता है। ऐसे में टेस्ला CEO Elon Musk ने शनिवार को ट्वीटर पर एक बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने कहा यदि एप्पल और गूगल एप स्टोर से ट्विटर को हटाया जाता है, तो वे वैकल्पिक स्मार्टफोन का प्रोडक्शन करेंगे।
क्या है पूरा मामला
Elon Musk ने कहा कि- ये स्मार्टफोन एप्पल और एंड्रायड प्रडक्ट्स से कॉम्पटीशन के लिए बनाया जाएगा। दरअसल, ये पूरा मामला तब शुरु हुआ जब एक Twitter User Liz Wheeler ने लिखा – यदि एप्पल और गूगल अपने एप स्टोर से ट्विटर को हटा देते हैं, तो एलॉन मस्क को अपना स्मार्टफोन बनाना चाहिये। इसके जवाब में मस्क ने लिखा- मैं निश्चित आशा करता हूं, कि ऐस नहीं होगा। पर हां, अगर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा तो मैं एक वैकल्पिक फोन (optional smartphone) बनाउंगा।
ट्विटर यूजर्स ने दिये कई रिएक्शन्स
Elon Musk के इस Tweet पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स दिये। एक यूजर ने लिखा – मुझे यकीन है कि मस्क स्मार्टफोन क्षेत्र में रेवॉल्यूशन ला देंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि वह पहले से ही ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं।
एक दूसरे ट्वीट में एलॉन मस्क ने कहा कि – उन्होंने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्वटर पर बहाल कर दिया है, क्योंकि ट्रंप ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफार्म ट्विटर सभी के लिए निष्पक्ष होना चाहिये।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.