Teacher’s Day 2024 : सभी जानते हैं शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। जीवन के 40 साल से ज्यादा शिक्षक के रूप में गुजारने वाले राधाकृष्णन न सिर्फ एक शिक्षक थें, बल्कि डॉ राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। लोग उन्हें प्यार से डॉ साहब भी बुलाते थें। उन्हें राज्यसभा का सबसे कुशल सभापति के रूप में भी जाना जाता था। टीचर्स डे पर आज हम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे, जिसे आपने शायद ही कभी सुना होगा।
जब बग्गी को घोड़े की जगह छात्रों ने खुद खींचकर डॉ साहब को छोड़ा था रेलवे स्टेशन
सन् 1921 में मैसूर महाराजा कॉलेज में राधाकृष्णन प्रोफेसर रह चुके थे। जब उनका ट्रांसफर कलकत्ता युनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर हुआ, तो विश्वविद्यालय के बाहर कुछ इस तरह भीड़ लग गई की मानों कोई समारोह चल रहा हो। छात्र उनकी बग्गी को फूलों की माला से सजा रहे थे, लेकिन छात्रों के आंखों में उनके जाने का गम साफ दिख रहा था।
Teacher’s Day 2024
भाषण और मिलन समारोह के बाद जब डॉक्टर साहब रेलवे स्टेशन जाने के लिए बाहर निकले, तो वह बग्गी को फूलों से सजी बग्गी देखी। बग्गी देखकर डॉ साहब (Teacher’s Day 2024) हैरान भी रह गए क्योंकि उसमें घोड़े नहीं जते हुए थे। छात्र बग्गी के आगे खड़े हो गए और घोड़ों की जगह खुद बग्गी को खींचकर मौसूर रेलवे स्टेशन तक ले गए। रास्ते भर लोग डॉ साहब से आशीर्वाद लेने के लिए और उन्हें अलविदा कहने के लिए खड़े रहें, मानो घर का कोई सदस्य छोड़कर जा रहा हो।
Also Read : G-20 Summit में क्यों नहीं आ रहें Putin और Xi Jinping ? अब Joe Biden की पत्नी भी नहीं आ पाएंगी !
Teacher’s Day 2024
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के महान विचार
-कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती, जब तक उसे विचार की आजादी प्राप्त न हो।
-किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए।
-किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है।
-शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें।
-पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं।
-धन, शक्ति, दक्षता केवल जीवन के साधन है, ये जीवन नहीं।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..