Galwan Says Hi Controversy : बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ आए दिन अपने बयानों या सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे किए गए कमेंट्स या ट्वीट के चलते नए नए बवालों को दावत देते रहते हैं। अब ऐसा ही एक्ट्रेस ऋिचा चड्ढा ने कर दिया है। उनके एक सारकास्टिक ट्वीट को नेटिजन्स ने कर डीकोड कर दिया, और फिर ऋिचा चड्ढा की क्लास लगनी शुरु हो गई। ट्वीटर पर लोगों ने ऋचा को ट्रोल करना शुरु कर दिया, जिसके बाद ऋचा ने सबसे माफी मांगी और अपना क्लैरिफिकेशन भी दिया। क्या है ये पूरा Galwan says hi Controversy मामला हम बताते हैं, जी आपको।
यहां से शुरु हुई Galwan says hi Controversy
नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जर्नल उपेंद्र द्विवेदी के किए गए एक ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने कुछ ऐसा रिएक्ट कर दिया जिससे लोग भड़क उठे। लेफ्टिनेंट जर्नल ने अपने ट्वीट में लिखा था – ‘We r fully prepared to take back PoK from Pakistan. We r waiting the orders from Pakistan.’, जिसपर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिख दिया ‘Galwan says hi’। यहीं से शुरु हुआ सारा बवाल। गलवान का रेफ्रेंस यूज करने से लोग ऋचा पर भड़क गए।
कुछ ही देर में Galwan says hi बन गई नेशनल न्यूज, तो मांगी माफी
शिव सेना के स्पोक्सपर्सन आनंद दूबे ने तो ये भी कह दिया कि – ऋचा चड्ढा ने गलवान वैली को लेकर इंडियन आर्मी का मजाक उड़ाया है। सीएम को इस पर ऐक्शन लेना चाहिये। वहीं एक्टर अक्षय कुमार ने भी ऋचा के इस ट्वीट पर आपना रिएक्शन दिया – और लिखा – ‘Hurt to see this, Indian Army है तो आज हम हैं’। थोड़ी ही देर में ऋचा चड्ढा का Galwan says hi मुद्दा इतना बड़ा हो गया है कि ये एक नेशनल न्यूज बन गई। जिसके बाद ऋचा चड्ढा ने अपने उस tweet को डिलीट तो किया, साथ ही माफी भी मांगी और लिखा कि – मेरा किसी को हर्ट करने का इंटेशन नहीं था। मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया। मेरे नानाजी ने इंडिया-चाइना वार के वक्त अपने पैर में गोली खाई थी। मेरे खून में ही प्रेटोटिज़म है।
यूजर्स ने किया ऋिचा चड्ढा को Troll
पर लोग अभी भी भड़के हैं, ऋचा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में fir भी करवाई गई है। एक यूजर ने लिखा- गलवान घाटी में हमारे सैनिकों का मजाक उड़ाना शर्म की बात है। बता दें, साल 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थें। बता दें, कि ये ऋचा चड्ढा का पहला ऐसा ट्वीट नहीं है। इसके पहले भी उन्होंने ऐसे कुछ ट्वीट्स किये हुए हैं, जिनपर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। अब उन्हें भी सामने लाया जा रहा है। वहीं उनकी आने वाली फिल्म फुकरे 3 (Boycott Fukrey 3) का अब ट्रेंड शुरु हो गया है। अब देखने वाली बात ये भी होगी कि ऋचा चड्ढा का Galwan says hi Controversy कितनी दूर तक जाता है और इनकी आने वाली फिल्मों पर इसका कितना असर पड़ता है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.