UPI Offline Payment : डिजिटल पेमेंट के इस जमाने में हम अब पॉकेट में ज्यादा कैश लेकर नहीं चलते। पर कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि हम UPI पेमेंट करते हैं, तभी नेटवर्क की दिक्कत आ जाती है और पेमेंट नहीं हो पाता। अब जेब में तो कैश भी नहीं, फिर क्या किया जाए। तो हम आपको बताते हैं, UPI पेमेंट का एक और तरीका, जिससे जब आप के मोबाइल में नेटवर्क नहीं भी होगा। तब भी आप UPI पेमेंट कर सकेंगे। UPI पेमेंट के इस ऑफलाइन प्रोसेस (UPI Offline Payment) को बहुत से लोग नहीं जानतें। आपको बस अपने फोन से USSD कोड *99# डायल करना है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने भारत में बैंकों में UPI सेवाओं को संसाधित करने के लिए ‘*99# सेवा’ शुरू की है। यूजर्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करके और मोबाइल स्क्रीन पर डिस्प्ले इंटरैक्टिव मेनू की हेल्प से पैसे का लेन-देन करके बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। अपने स्मार्टफोन से ‘*99#’ USSD कोड का यूज करके UPI लेनदेन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस दी गई है।
How to transfer money from UPI offline
Step 1 – अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें, यानी वो नंबर जिसे आपने अपने बैंक अकाउंट से लिंक किया है। अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं तो सबसे पहले आपसे आपके बैंक के IFSC कोड का पहला चार अंक पूछा जाएगा। इसे डालने के बाद सेंड करने पर आप आपना UPI पिन डालकर अपना अकाउंट चेक कर सकेंगे। दूसरी बार *99# करने पर आपको स्क्रीन पर नीचे वाले सभी ऑप्शन दिखेंगे।
Step 2 – डायल करने पर आपके माबाइल स्क्रीन पर एक Menu पॉपअप होगा
Send Money
Request Money
Check Balance
My Profile
Pending Request
Transactions
UPI Pin
Step 3 – मनी सेंड करने के लिए 1 Type करें, और Send पर टैप करें
Step 4 – अब select करें कि आप किस खाते से पैसे भेजना चाहते हैं। मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी और अन्य डिटेल्स। ऑप्शन नबंर टाइप करें और Send टैप करें।
Step 5 – अगर आपने मोबाइल नंबर के जरिए ट्रांसफर को सेलेक्ट किया है, तो रिसीवर के UPI अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें और Send पर टैप करें।
Step 6 – वह अमाउंट लिखें, जिसे आप भेजना चाहते हैं और Send पर टैप करें।
Step 7 – अब पेमेंट के लिए कमेंट इंटर करें।
Step 8 – अपना ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए UPI Pin इंटर करें।
Step 9 – आपका UPI ट्रांजैक्शन ऑफलाइन पूरा हो जाएगा।
आप अपने रजिस्ट्रड फ़ोन नंबर से *99# डायल करके और निर्देशों का पालन करके UPI सेवाओं को Offline डिसेबल (Disable) भी कर सकते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.