Chinese Loan App Scam : ऐसे तो लोन लेना अपने आप में ही रिस्की होता है, लोग अक्सर इस जाल में फंसते है बिना ये जाने कि वो इसे repay कर सकते हैं या नहीं। आइये, समझते हैं कैसे शुरुआत होती है, Debt Trap की। कई लोग इस ट्रैप में आकर सुसाइड भी कर लेते हैं। आज के दिन कुछ अलग ही तरह की दिक्कतें Loans को लेकर दिख रही हैं। ऐसी लोन्स की ऐप आई हैं, जिससे आप लोन लेते हैं चुका भी देते हैं लेकिन फिर भी वो आपसे और पैसे मांगते हैं। लोन लेने वालों को ब्लैकमेल तक किया जाता है। सुनकर लगता होगा जैसे ये किसी क्राइम पेट्रोल टाइप या जामतारा टाइप स्टोरी है, पर आज इस Chinese Loan App Scam का शिकार इंडिया में हजारों लोग हो रहे हैं।
कैसे काम करती है, ये Chinese Loan App
कई चाइनीज लोन ऐप्स, ये Scam कर रही हैं। आइये इन Scams के बारे में थोड़ा डीटेल में जानते हैं। अगस्त 2022 में दिल्ली पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया 500 करोड़ रुपये हवाला के जरिये China में भिजवाने के लिए। इस पूरे स्कैम का मास्टरमाइंड एक इंडियन लड़का था, अनिल कुमार, जो चाइनीज लोगों के टच में था। अनिल और इसके कुछ साथी के अंडर में 150 लोग थे, जिन्हें पुलिस ने नोटिस दिया। और आपको बता दें, कि ऐसे कई Scams कुछ महीनों में लगातार सामने आ रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किये गए इंडियन लोगों को चाइनीज लोगों के द्वारा हायर किया जाता है, इन्हें trained किया जाता है। इन्होंने कई फर्जी कंपनी खोल रखी थी। जिनके अपने Illegal कॉल सेंटर भी थें। ये स्कैम इतना बड़ा है कि यहां, इंडियन्स के आइडेंटिटी कार्ड को यूज कर के प्रॉपर कंपनी को रजिस्टर किया जा रहा है। इन फर्जी कंपनीज़ के खुद के डमी डायरेक्टर हैं, डिजिटल सिग्नेचर हैं। अपने फोन ऐप्स बना रखे हैं। और ये कोई एक चाइनीज लोन ऐप नहीं है, बल्कि प्लेस्टोर (Google Play Store) पर आपको ऐसे कई फर्जी लोन ऐप मिल जाएंगे।
आपकी फोन की गैलरी और कॉन्टैक्ट को कर लेते हैं ऐक्सिस
जब आप इन ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो, Login करने के लिए ये आपका फोन नंबर मांगते हैं। इसके बाद ये ऐप आपसे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट और फोटो गैलरी को एक्सीस करने का परमीशन मांगती है। फिर आप लोन लेने के लिए इस ऐप पर अपने आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करते हैं। अकाउंट डीटेल्स डालते हैं, और थोड़ी सी फॉरमैलिटी के बाद कंपनी आपको लोन दे भी देती है।
इसके बाद शुरु होता है Chinese Loan App Scam का खेल
लोग सोचते हैं, ये तो बढ़िया है बिना किसी मेहनत तामझाम के लोन मिल गया। पर यहीं से इन Chinese Loan App का खेल शुरु होता है। एक हफ्ते बाद ये कंपनी आपको कॉल करेगी और लोन का पैसा वापस मांगती है। और जितना लोन दिया था, उससे ज्यादा मतलब दोगुना पैसा मांगते हैं। इनके पास आपका नंबर होता है, ये आपको मैसेज कर के हैरेस करना शुरु कर देते हैं। वाट्सऐप पर ब्लैकमेल करना शुरु होता है। पुलिस रिपोर्ट की धमकी देकर डराया जाता है। इससे भी बात नहीं बनती तो आपके फोन की गैलरी से आपकी फोटोज निकाल कर उसे मॉर्फ कर के आपको ब्लैकमेल करना शुरु किया जाता है।
इंडिया के बेरोजगार यूथ्स को हायर करती है ये फर्जी कंपनियां
फोटोज़ का एक्सिस देने का मतलब आपकी खुद की फोटो आपके फोन से निकाल कर उसे मॉर्फ किया जा सकता है। ये चाइनीज स्कैमर खुद काम नहीं करते बल्कि बेरोजगार लोगों को हायर कर के उनसे या सारे काम करवाते हैं। इस स्कैम से न सिर्फ हजारों लोगों की जिंदगिया बर्बाद हो रही बल्कि इंडियन इकोनॉमी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। क्योंकि करोड़ों रुपये स्कैम के जरिये इंडिया से बाहर जा रहा है।
कैसे बचे Chinese Loan App Scam से, इन बातों का रखें ध्यान
-देश में जितनी भी लोन कंपनियां है उन्हें RBI के साथ रजिस्टर्ड होना पड़ता है।
-आप RBI की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं कि लोन देने वाली कंपनी या App उसमें रजिस्टर्ड है या नहीं।
-उस कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर है या नहीं, है तो उसे RBI की वेबसाइट पर चेक करें।
-इन फर्जी कंपनियों का कोई फिजिकल ऐ़ड्रेस नहीं होता।
-अक्सर इन फेक लोन ऐप्स की कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं होती, अगर है तो ये Secure है या नहीं।
-लोन देने वाली कंपनी आपसे KYC मांग रही है या नहीं।
-लोन देने वाली ऐप आपकी क्रेडिट स्कोर चेक कर रही है या नहीं।
-क्या ये लोन प्रोसेसिंग फीस पहले मांग रही है।
-कोई लोन एग्रीमेंट करवाया जा रहा है या नहीं।
-जीरो पेपर वर्क लोन लेने से बचे।
-शक होने पर तुरंत RBI या पुलिस साइबर सेल को रिपोर्ट किजिये, आप गूगल पर भी इसके बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.