Mehran Karimi Nasseri : वो 18 साल तक एक एयरपोर्ट को अपना घर मानकर रहता रहा। वहीं खाया, वहीं सोया और वहीं मर गया। ये कहानी है उस शख्स की जिसे किसी देश ने नहीं अपनाया। ये कहानी है ईरान के महरान करीमी नासेरी (Mehran Karimi Nasseri) की। जिन्होंने पैरिस एयरपोर्ट (Paris Airport) हवाई अड्डे के टर्मिनल 2F को पिछले 18 सालों से अपना घर बनाकर रखा था। लेकिन क्या कोई शख्स, इतने साल तक एक एयरपोर्ट पर रह सकता है। अगर आपने टॉम हैंक्स की फेमस मूवी द टर्मिनल (The Terminal) देखी होगी, तो बता दें, कि ये फिल्म करीमी पर ही बनी थी।
ईरान के सोलेमान में हुआ था Mehran Karimi Nasseri का जन्म
महरान करीमी नासेरी का जन्म ईरान के सोलेमान में 1945 में हुआ था। उनकी मां ब्रिटिश थीं, और पिता ईरानी। 1974 में वे आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैड गए। लेकिन पॉलिटिकल एक्टिविटीज़ में पार्टिसिपेट करने की वजह से उन्हें इंग्लैड से निकाल दिया गया। करीमी इंटरनेशनल नो मैन्स लैंड में फंस गए। उनका दावा था कि, 1988 में पैरिस के एयरपोर्ट (Paris Airport) के रास्ते में उनके साथ लूटपाट हुई।
किसी भी देश ने अपनाने से कर दिया था इंकार
उन्होंने लंदन की फ्लाइट ली लेकिन उन्हें वापस पैरिस भेज दिया गया। वो पैरिस एयरपोर्ट से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। Mehran Karimi Nasseri की किताब के बायो के अनुसार, उन्हें 6 महीने जेल में रखा गया। और उसके बाद पैरिस एयरपोर्ट भेजा गया। उन्हें किसी भी देश ने अपनाने से इंकार कर दिया और आखिर में वो एयरपोर्ट पर ही रहने लगें। साल दर साल, करीमी एक लाल प्लास्टिक की बेंच पर सोते रहे।
पासपोर्ट और ट्रांजिट वीजा के इंतजार में निकाल दिये 18 साल
धीरे-धिरे उनकी दोस्ती हवाई अड्डे के कर्मचारियों से हो गई। कर्मचारियों के लिए बने बाथरूम और सुविधाओं में ही वो नहा लेते थे। अपनी डायरी में लिखते थें, और आते जाते यात्रियों का सर्वे करते रहते थें। स्टाफ उन्हें Lord Alfred कह कर बुलाता था। वो यात्रियों के बीच एक सेलेब्रिटी भी बन गए। करीमी ने अपनी जिंदगी के 18 साल सिर्फ एक पासपोर्ट और ट्रांजिट वीजा के इंतजार में निकाल दिए। Mehran Karimi Nasseri को उम्मीद थी कि वो एक न एक दिन तो बाहर की दुनिया देखेंगे, पर उन्हें ये इंतजार इतना लंबा पड़ा कि उन्होंने 12 नवंबर 2022 को एयरपोर्ट पर ही दम तोड़ दिया।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.