UK-India Young Professionals Scheme : UK के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने यंग इंडियन प्रोफेशनल्स को हर साल UK में रहने और काम करने के लिए 3,000 Visa देने की हरी झंडी दे दी है। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला visa-national country है। यह वीजा उन लोगों के लिए होगा, जो ब्रिटेन जाकर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। इस बात की जानकारी ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर ऑफिस ने ट्वीट कर दी। UK-India Young Professionals Scheme के तहत 18 से 30 साल के 3,000 प्रशिक्षित भारतीय युवाओं को दो साल तक UK आकर रहने और नौकरी के लिए वीजा उपलब्ध करवाया जाएगा।
UK-India Young Professionals Scheme की क्या है योग्यता
UK-India Young Professionals Scheme के तहत 18 से 30 साल के युवा ही इसके पात्र होंगे। साथ ही यहां संबंधित क्षेत्र में अनुभवी व प्रशिक्षित युवाओं को ही मौका दिया जाएगा। ज्यादा इंफॉर्मेशन के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। इसके लिए UK की आधिकारिक वेबसाइट uk.govt पर विजिट करते रहें। साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Rishi Sunak के ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट पर भी नजर बनाए रखें।
All you need to know about UK-India Young Professionals Scheme –
नई UK India Young Professionals Scheme के तहत, UK हर साल 3,000 वीजा युवाओं को देगा।
UK-India Young Professionals Scheme Visa 18-30 साल की उम्र के य़ंग प्रोफेशनल को दिए जाएंगे।
स्कीम के तहत, डिग्री-शिक्षित भारतीय नागरिक दो साल तक रहने और काम करने के लिए UK आ सकते हैं।
UK-India Young Professionals Scheme रेसिप्रोकल होगी।
इंडो पैसिफिक रीजन में किसी और देश के मुकाबले UK और India का संबंध काफी गहरा है। ब्रिटेन में करीब एक चौथाई अंतरराष्ट्रीय छात्र भारत के हैं, भारतीय निवेश से UK में 95 हजार रोजगार का सृजन होता है।
Downing Street के स्टेटमेंट के अनुसार, ऋषि सुनक ने कहा – ‘स्कीम की शुरुआत भारत के साथ हमारे बाइलेट्रल स्टेटमेंट और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करेगा। ये दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण पल है।
यूके भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत भी कर रहा है – अगर इस पर सहमती बनती है तो यह भारत द्वारा किसी यूरोपीय देश के साथ किया गया अपनी तरह की पहली डील होगी। ये ट्रेड डील यूके-भारत के ट्रेडिंग रिलेशनशिप पर बेज्ड होगी, जो 20 बिलियन पाउंड का है।
मीडिया में आए सुनक के बयानों से भी पता चलता है कि वह भारत के साथ मुक्त व्यापार संबंध (Free Trade Relation) के समर्थक रहे हैं। UK मीडिया से बातचीत में ऋषि सुनक ने कहा था कि दोनों देशों में रोजगार पैदा करने और भारत के लिए अपने कंज्यूमर फाइनेंशियल सर्विस इंडस्ट्री को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए ब्रिटेन, भारत के साथ FTA के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
UK-India Young Professionals Scheme के तहत कौन आवेदन कर सकता है?
UK-India Young Professionals Scheme के तहत इच्छुक आवेदकों को कम से कम तीन साल की उच्च शिक्षा के समकक्ष डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करनी होगी और खुद को इंग्लिश लैंगवेज में अभिव्यक्त करने में सक्षम होना होगा।
UK-India Young Professionals Scheme के तहत 3,000 भारतीयों को कैसे चुना जाएगा
यह अभी तक क्लीयर नहीं है। यह संभावना है कि लाखों भारतीय नागरिक एलिजिबिलेटी रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के साथ इस वीज़ा को ओवर-सब्सक्राइब करेंगे। इस मामले में यह संभावना है कि scheme के लिए लॉटरी होगी, जैसा कि कुछ देशों में यूथ मोबिलिटी वीजा के लिए होता है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.