Facebook Database : सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑपशन इंप्लिमेंट किया है, जिससे यूजर अब चाहे तो अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन (Personal Information) जैसे फोन नंबर, इमेल एड्रेस को कंपनी के डाटाबेस से रिमूव कर सकते हैं। Facebook Database यानी फेसबुक की डाटाबेस से अपना फ़ोन नंबर और Email Address को रिमूव करने के लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स को Follow करना होगा।
Follow these Steps to remove your personal information from Facebook Database
-इस लिंक पर जाकर फेसबुक कॉन्टैक्ट रिमूवल टूल (Facebook contact Removal Tool) को ओपन करें – https://www.facebook.com/contacts/removal
-अब ‘Mobile number’ or ‘Landline phone number’ को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें
-अपना मोबाइल नंबर Enter करे, वेरिफिकेशन के लिए एक कन्फर्मेशन कोड आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
-अब, अगर आप फेसबुक-मैसेंजर या इंस्टाग्राम में से किसी में भी अपनी डाटा को चेक करना चाहते हैं तो तीनों में से किसी एक को सेलेक्ट करें
-आपके मोबाइल नंबर या Email Adress पर एक कन्फर्मेशन कोड आया होगा, उसे इंटर कर के, Next पर क्लिक करें
-अगर आपका फ़ोन नंबर डिस्कवर होता है, तो आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा ‘We found this number’
-Facebook आपसे पूछेगा कि क्या आप चाहते हैं कि आपका फोन नंबर Delete हो जाए
-यदि आप चाहते हैं कि आपका नंबर हटा दिया जाए तो ‘Confirm’ ऑप्शन पर क्लिक करें
-आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा ‘Your request was successful’
क्या है Facebook contacts removal tool
आप फेसबुक कॉन्टैक्ट रिमूवल टूल (Facebook contacts removal tool) का इस्तेमाल यह देखने के लिए कर सकते हैं कि आपका फोन नंबर, लैंडलाइन नंबर या Email Address फेसबुक के डेटाबेस में सेव है या नहीं। यह आपको request करने की परमिशन देता है कि फेसबुक डाटा को हटा दें और आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन को एक ब्लॉक लिस्ट में डाल दें, जिससे अन्य यूजर्स को फ्यूचर में आपका डेटा अपलोड या डाउनलोड करने से रोका जा सके।
अगर आपको कुछ लोगों को फेसबुक फ्रेंडलिस्ट से हटाना है तो, एक साथ फेसबुक फ्रेंड्स को यानी Bulk में कैसे रिमूव करें-
अपने फेसबुक अकाउंट में Login करें
-अपने Homepage के ऊपर Right Corner पर दिखाई देने वाले ‘Account’ लिंक पर click करें
-अब, Drop Down Menu से ‘Edit Friends’ चुनें
-Search Bar में स्क्रॉल या नाम टाइप करके, आप उन Friends को ढूंढ सकते हैं जिन्हें आप रिमूव करना चाहते हैं
-किसी Friend को हटाने के लिए, उसके नाम के आगे ‘X’ पर click करें
-अब Remove Friend को सेलेक्ट करें,
-Edit Friends page पर आप अपने फ्रेंडलिस्ट से कितने भी लोगों को एक साथ Unfriend कर सकते हैं
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.