G20 Summit 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ब्रिटेन के भरतवंशी PM ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के बीच पहली टॉप टायर मुलाकात अगले हफ्ते बाली में होगी। दोनों लीडर्स G20 देशों की शीर्ष बैठक में हिस्सा लेने के लिए बाली में होंगे। PM मोदी की ब्रिटिश PM के अलावा यहां फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ द्विपक्षीय बैठक भी तय है।
दूसरे देशों के लीडर्स से भी मिलेंगे PM Modi
PM मोदी इन दोनों ग्लोबल लीडर्स के अलावा, कुछ दूसरे देशों के लीडर्स से भी मिलेंगे। इसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालयों की बातचीत दूसरे देशों के साथ हो रही है। PM मोदी 14 से 16 नवंबर तक (G20 Summit 2022) के लिए बाली शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बताया है कि भारत और ब्रिटेन के अधिकारियों के बीच मोदी और ऋषि सुनक की द्विपक्षीय वार्ता (bilateral talks) को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
FTA को लेकर होगी अहम बातचीत
बाली में PM मोदी की होने वाली द्विपक्षीय वार्ताओं में यह सबसे महत्वपूर्ण होगा। यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) को लेकर बातचीत होगी या नहीं, इसके जवाब में सूत्रों ने बताया कि द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात होगी।
दोनों देशों के बीच 2030 रोडमैप पर होगी बात
पीएम मोदी और ऋषि सुनक के बीच होने वाली इस मुलाकात में दोनो देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर तय रोडमैप 2030 की दिशा भी तय होने की संभावना है। इस रोडमैप की अनाउंसमेंट पीएम मोदी और ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने की थी, पर उसके बाद से ब्रिटेन में लगातार राजनीतिक अस्थिरता के कारणों से बात आगे नहीं बढ़ पाई है।
बता दें, ऋषि सुनक के PM पद संभालने के बाद पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात की थी। तब उसमें FTA को लेकर खास तौर पर बात हुई थी।
Also Read – ब्रिटेन का PM बनते ही Rishi Sunak ने दे दिया India को एक बड़ा झटका! और भारतीय मना रहे थे जश्न
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Courtesy – Jagaran