T20 World Cup Semi-final : इस वर्ल्डकप के पहले ही तय हो गया था कि आने वाले वक्त में टीम इंडिया के खिलाड़ियों में बदलाव होगा। अब T20 वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन के बाद यह भी तय हो गया है कि कई भारतीय खिलाड़ियों के विकेट गिर सकते हैं, यानी करियर खत्म हो सकतै है। दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी अब शायद ही क्रिकेट फैन्स को T20 टीम में खेलते दिखेंगे।
इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा की T20 कप्तानी और केएल राहुल की बल्लेबाजी ने लोगों को काफी नाराज किया है। अगला T20 World Cup 2024 में होना है। वहीं अगले साल भारत में वनडे विश्वकप भी होना है। BCCI की माने तो इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले वक्त में हमें नई T20 टीम देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या नई T20 में लंबे वक्त तक कैप्टन्सी का ऑप्शन हो सकते हैं।
दिनेश कार्तिक, अश्विन, शमी का T20 करियर खत्म?
बात करें, दिनेश कार्तिक की तो, वे सिर्फ T20 टीम का हिस्सा थे, लोग जल्द ही उनकी ओर से अंतरराष्ट्रीय सन्यास की घोषणा सुन सकते हैं। कार्तिक के पिता भी एक मीडिया हाउस को इसके संकेत दे चुके हैं। वहीं अश्वीन अब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही चुने जाएंगा और शमी भी वनडे और टेस्ट खेलते नजर आएंगे। लोगों को सूर्य कुमार से भी काफी उम्मीदें थी पर कुछ मैच में ही उनका चार्म देखने को मिला।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की बल्लेबाजी से लोग नाराज़
वहीं टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल के T20 World Cup में पूअर परफॉमेंस से भी लोग खफ़ा हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ खेले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद लोगों को लगने लगा था कि केएल राहुल वापस फॉर्म में आ रहे हैं। पर सेमीफाइनल में उन्होंने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बात करें 5 बार आईपीएल जीताने वाले रोहित शर्मा की तो 2019 T20 के बाद उन्होंने अभी तक अपना बेस्ट पर्फॉमेंस नहीं दिया है। लोग अब कह रहे हैं, हमे IPL का कप नहीं ICC का वर्ल्ड कप चाहिये।
सुनील गावस्कर ने कहा- हार्दिक बनें captain
भारत की हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि मौजूदा टीम के कुछ खिलाड़ियों को अब सन्यास ले लेना चाहिये। उन्होंने कहा वर्ल्ड कप के बाद टीम में कु बदलाव करने की जरुरत है, और पहली ही बार में अपनी टीम को IPL चैंपियन बना चुके ऑल राउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना चाहिये।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.