PM Modi stopped convoy : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर आम लोगों के लिए अपना प्रोटोकॉल तोड़ा। रैली पूरा कर वापस जाते वक्त बीच सड़क एक एंबुलेंस (Ambulance ) देख PM ने अपना काफिला रुकवा दिया। इन्सिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो गया, जिसके बाद Netizens दो ग्रुप में बंट गए। एक जो पीएम के इस काम की तारीफ कर रहें, दूसरे वो जो इसे प्रोपोगैंडा बताने लगे और Twitter पर PM Modi stopped convoy के फनी Memes शेयर करने लगे।
चंबी मैदान में बुधवार को रैली खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला आगे बढ़ा। चंबी मैदान से जैसे ही मोदी अपने कार से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर निकले तो सामने आ रही एंबुलेंस को देखकर अपने वाहनों के काफिले को रुकवा दिया।
इंटरनेट मीडिया पर Video Viral
करीब पांच मिनट तक PM मोदी के वाहनों का काफिला सड़क पर खड़ा रहा। एंबुलेंस के निकलने के बाद काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो टेलिकास्ट भी हो रहा है। पीएम के आगमन से 15 मिनट पहले कांगड़ा हवाई अड्डा से लेकर चंबी तक वाहनों की आवाजाही रोकी गई थी। इस दौरान केवल एमरजेंसी सेवाओं में एंबुलेंस को ही जाने की परमिशन थी।
Twitter पर शेयर होने लगे फनी Memes
वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो क्लिप पर एक यूजर ने कमेंट किया कि- Just Modi Thing। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘The camera team was ready in advance to shoot the ambulance from different angles’
NDTV के ट्विट पर रीट्विट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये स्क्रिप्ट पुराना हो गया है, कुछ नया आइटम लेकर आओ। इससे पहले भी PM नेरेंद्र मोदी कांगड़ा दौरे पर आए थे तो, गगल में सड़क किनारे खड़े लोगों को देखकर काफिला रुकवा दिया था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.