WhatsApp Story : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) टाइम टू टाइम अपने यूजर्स के लिए Interactive फीचर्स लाता रहता है। वाट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर ज्यादा फोक्स्ड है। और लगातार इस पर काम भी कर रहा है। पर आज हम इस आर्टिकल में यूजर प्राइवेसी पर नहीं वाट्सऐप स्टोरी व्यू (WhatsApp Story) प्राइवेसी पर बात करेंगे। अगर आप चाहते हैं कि आप किसी की वाट्सऐप स्टोरी (WhatsApp Story) सीन करें और सामने वाले को पता भी न चले, तो 3 ऐसे Tricks भी हैं, जिससे ऐसा करना पॉसिबल है।
अगर कोई वाट्सऐप स्टोरी पोस्ट करता है, तो वह उस व्यक्ति का नाम देख सकता है जिसने इसे देखा है। पर कुछ ऐसे भी ट्रिक्स हैं, जिससे सामने वाले को पता चले बिना, आप उसकी स्टोरी देख सकें। पहला तरीका Read Receipts, आप अपने वाट्सऐप का रीड रिसिप्ट डिसेबल कर के किसी की भी स्टोरी को सीन कर सकते हैं।
इससे न सिर्फ आपके चैट का ब्लू टिक फीचर ऑफ होगा। बल्की आप सामने वाले को पता चले बिना उसका स्टेटस भी देख सकेंगे। हालाँकि, रीड रिसिप्ट को बंद करने के बाद आप अपने भी वाट्सऐप स्टेटस पर व्यूज नहीं देख पाएंगे। रीड रिसिप्ट को टर्न ऑफ करने के लिए –
-अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करें
-राइट कॉर्नर पर बने 3 डॉट्स पर Tap करें और Setting को सेलेक्ट करें
-अकाउंट्स पर क्लिक करें और प्राइवेसी को सेलेक्ट करें
-अब रीड रिसिप्ट को डिसेबल कर दें।
Turn on incognito mode
यदि आप व्हाट्सएप डेस्कटॉप पर यूज़ कर रहे हैं, तो incognito mode पर स्विच करें और वाट्सऐप वेब को ओपन करें। आप दूसरे व्यक्ति को पता चले बिना उसकी वाट्सऐप स्टोरी (WhatsApp Story) रीड कर पाएंगे।
Open WhatsApp file in File Manager
Android यूजर्स के लिए एक और तरीका है वाट्सऐप स्टोरी (WhatsApp Story) रीड करने का। आप अपने वाट्सऐप मीडिया फोल्रडर के जरिये वाट्सऐप स्टोरी को रीड कर सकते हैं।
- सबसे पहले File Manager ओपन करें, इंटरनल स्टोरेज में जाएं, वाट्सऐप मीडिया ओपन करें
- अब स्टेटस नाम के फोल्डर को ओपन करें
- इस फोल्डर में आप अपने वाट्सऐप कॉन्टैक्ट के सारी वाट्सऐप स्टोरी, फोटो, वीडियो देख सकेंगे।
- हालांकि आपको ये जानने में दिक्कत हो सकती है कि कौन सी WhatsApp Story किसकी है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.